यूपी में कांग्रेस विधायक ने बढ़ाई योगी सरकार की मुश्किलें, कहा- सरकार हर मामले में असफल  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच में खबर सामने आ रही है कि यूपी में कांग्रेस की वजह से योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई राज्य में बड़े आंदोलन की तैयारी में जुटी हुई है। आपको बता दें कि यह जानकारी कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने एक प्रेस वार्ता में दी। कांग्रेस विधायक आगे कहा कि 18 तारीख को यूपी विधानसभा को सत्र के दौरान घेराव का निर्णय लिया है। आज यूपी की सरकार हर विषय पर फेल है चाहे वह किसान का मुद्दा हो, बेरोजगारी का मुद्दा हो, निजीकरण की एक विभीषिका आज चुनौती बनकर देश के सामने खड़ी है।

कांग्रेस विधायक ने योगी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर का विषय है हर मामले में सरकार असफल है और सबसे बड़ी बात ये  है कि एक विधानमंडल दल के नेता के रूप में लगातार हमने प्रयास किया कि विधानसभा के अंदर सरकार का ध्यान आकृष्ट करें सरकार का ध्यान आकर्षित करें। मामले पर चर्चा करें पर यह किसी से छुपा नहीं है कि लगातार यूपी विधानसभा में सरकार किसी भी तरीके की चर्चा से दूर भागती हुई नजर आ रही है। किसी भी चीज का जवाब देने के लिए तैयार नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि दूसरा विषय किसानों का है आज खाद की कितनी बड़ी किल्लत है, डीएपी का दाम बढ़ रहा है और वजन कम हो रहा है और इन सब के बावजूद खाद्य मुहैया नहीं हो रही है हमने इस विषय को लगातार विधानसभा में दिखाने का प्रयास किया पर सरकार के हिसाब से सब ठीक है। गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो रहा है, वहीं आज यूपी में किसानों की लागत कहीं ज्यादा है और कमाई बहुत कम है। किसान कितने दिनों से अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए और सरकार ने इस मामले में चुप्पी सधी हुई है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • कांग्रेस नेता ने कहा कि तीसरा महत्वपूर्ण विषय युवाओं की बेरोजगारी का है, 100 में से 85 युवा बेरोजगार हैं।
  • आज सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही पर उनको लाठियां जरूर दे रही है गंभीर धाराओं मुकदमे ले रही है, इस सरकार में 14 पेपर लिखकर रिकॉर्ड काम किया है।

 

Related Articles

Back to top button