चुनाव से पहले बीजेपी आप में दो–दो हाथ, बीजेपी की लुटिया डूबी!

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है... आम आदमी पार्टी पूरे जोर शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है… आम आदमी पार्टी पूरे जोर शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है… आप संयोजक केजरीवाल दिल्ली वासियों के लिए एक के बाद एक चौंकाने वाले फैसले ले रहें हैं…. और एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहें हैं… जिससे बीजेपी की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है…. आपको बता दें कि केजरीवाल ने अब दिल्ली की महिलाओं को साधने के लिए बड़ा कदम उठाया है… और महिलाओं को फ्री बस सेवा के साथ-साथ अब हर महीने एक हजार की जगह इक्कीस सौ रूपये देने का ऐलान किया है… जिससे दिल्ली की महिलाओं की आर्थिक परेशानी कम होगी…. और उनके जीवन स्तर में काफी सुधार आएगी…. बता दें कि बीजेपी सरकार देश की जनता को लेकर तमाम दावे करती है…. लेकिन धरातल पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है… देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जूझ रही है…. लेकिन केंद्र सरकार को जनता की तनिक भी परवाह नहीं है… मोदी सत्ता में काबिज रहने के लिए एक बाद एक झूठ बोल- बोल कर जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं….

आपको बता दें कि मोदी सरकार को जनता की परेशानी से कोई मतलब नहीं हैं…. उनको अपनी सत्ता मे बने रहने की पड़ी हैं…. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है…. और उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए महिला सम्मान निधि योजना को मंजूरी दे दी है…. केजरीवाल ने कहा कि आज मैं दिल्ली के लोगों के लिए दो बड़ी घोषणाएं करने आया हूं…. दोनों घोषणाएं दिल्ली की मेरी बहनों और मांओं के लिए है…. दिल्ली की हर महिला के बैंक अकाउंट में हर महीने हजार-हजार रुपये डाले जाएंगे…. यह योजना लागू हो गई है…. और उन्होंने कहा कि आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पारित किया गया…. राजधानी की अट्ठारह साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं के खातों में हर महीने यह राशि आएगी…. इसके लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा और जो महिलाएं रजिस्ट्रेशन करेंगी…. उनके अकाउंट में हर महीने हजार-हजार रुपये आना शुरू हो जाएंगे….

जिसको लेकर केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू हो जाएगा…. और इसी योजना के तहत चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को एक हजार रुपये की जगह हर महीने इक्कीस-इक्कीस सौरुपये मिलने लगेंगे…. केजरीवाल ने कहा कि महिलाएं अपना परिवार चलाती हैं… बच्चों को अच्छे संस्कार देती हैं, बच्चों को बड़ा बनाती हैं…. इस काम में अगर हम थोड़ी बहुत उनकी मदद कर सकें तो हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं…. हिंदू धर्म में कहते हैं, नारी को जहां पूजते हैं, देवता वहीं बसते हैं…. इस योजना के साथ मैं समझता हूं कि दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं होगा…. बल्कि दिल्ली सरकार की खूब बरकत होगी….

आपको बता दें कि केजरीवाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि ये तो हो ही नहीं सकता…… लेकिन केजरीवाल जो ठान लेता है…. वह करके रहता है….. फिर मुझे कोई ताकत नहीं रोक सकती….. दिल्ली के मेरे दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर हम बड़ी से बड़ी अड़चनों को पार करके अपने सारे काम करवा लेते हैं…. और उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि केजरीवाल झूठ बोल रहा है…. पैसे कहां से आएंगे? मैं बीजेपी वालों को कहना चाहता हूं कि मैं जादूगर हूं…. मैं अकाउंट का जादूगर हूं…. मुझे पता है कि पैसे कहां से लाने हैं…. पैसे कहां से बचाने है और पैसे कहां पर खर्च करने हैं…. तुम चिंता मत करो…. मैंने अगर कह दिया तो कह दिया…. मैंने कहा कि हजार रुपये हर महीने दूंगा तो हजार रुपये हर महीने आज से शुरू कर दिए हैं….

केजरीवाल ने कहा कि अब मैं दूसरी बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं…. जिसकी आप लोगों ने कल्पना भी नहीं की होगी…. आज दिल्ली सरकार ने हजार रुपये चालू कर दिए…. लेकिन चुनाव दस से पंद्रह दिन में ऐलान होने वाले हैं….. इस वजह से अभी चुनाव के पहले पैसा अकाउंट में जाना संभव नहीं है… लेकिन योजना लागू हो गई है…. इस दौरान जब यह सारा हम काम कर रहे थे…. हमारे पास कई महिलाएं आईं और महिलाओं ने कहा कि महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है…. हजार रुपये से काम नहीं चलेगा तो आज मैं ऐलान कर रहा हूं शुक्रवार से रजिस्ट्रेशन चालू होगा…. और रजिस्ट्रेशन इक्कीस- इक्कीस सौ रूपये का होगा…. बता दें कि ये ऐलान अगले साल होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले किया गया है…. आम आदमी पार्टी तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में लौटने की तैयारी कर रही है….

आपको बता दें कि दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार को महिला सम्मान योजना को पास कर दिया…. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे….. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने दो हजार चौबीस के बजट में इसका ऐलान किया था….. जिसके अंतर्गत अट्ठारह से साठ साल तक की महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा….. इस योजना के लाभार्थियों की संख्या करीब अड़तीस लाख है…. चुनाव के बाद महिलाओं को इस योजना के तहत इक्कीस सौ रुपये मिलेंगे….. वहीं केजरीवाल ने कहा कि आज मैं दिल्ली के लोगों के लिए दो बड़ी घोषणाएं करने आया हूं….. ये दोनों घोषणा दिल्ली की महिलाओं के लिए है…. मैं वादा किया था कि हर महिला के एकाउंट में एक हजार डलवाऊंगा…. वहीं कैबिनेट में ये प्रस्ताव पास हो गया है…. इसके साथ ही ये योजना दिल्ली में लागू हो गई है…. जो जो महिलाएं इसके लिए अप्लाई करेंगी…. रजिस्ट्रेशन के बाद पैसा आना शुरू हो जाएगा….

वहीं उन्होंने आगे कहा कि मैंने मार्च में एलान किया था अप्रैल में लागू होने की उम्मीद थी…. लेकिन इन्होंने मुझे जेल भेज दिया था…. वापस लौटकर आतिशी के साथ कोशिश की और अब हो रहा है…. ये महिलाओं पर कोई एहसान नहीं है…. महिलाएं बच्चों को पालती हैं, वो देश का भविष्य होता है तो कुछ उनकी मदद करें…. जहां नारी की पूजा होती है… वहीं तरक्की होती है…. बता दें कि केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि इससे दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं बरकत होगी…. कुछ लोग सवाल उठा रहे थे लेकिन अरविंद केजरीवाल जो ठान लेता है करता है…. बीजेपी वाले गाली दे रहे हैं कि ये मुफ्त सुविधाएं और फ्री की रेवड़ी बांटते हैं…. बीजेपी वाले कह रहे हैं कि पैसा कहां से आएंगे, जब मैं पहला चुनाव जीता… और कहा कि बिजली पानी मुफ्त करूंगा तो बोले कि मैं झूठ बोल रहा हूं….

 

 

Related Articles

Back to top button