‘मोदी सरकार ये अपने स्वार्थ के लिए कर रही है’, वन नेशन-वन इलेक्शन पर संजय राउत का बड़ा बयान

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी पारा हाई है। इस बीच महाराष्ट्र में शिवसेना-UBT के राज्यसभा सांसद संजय राउत का शुक्रवार (13 दिसंबर) को बड़ा बयान सामने आया है। संजय राउत ने एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार की पार्टी के पास अभी सुनील तटकरे के रूप में सिर्फ एक सांसद है। मंत्री बनने के लिए 6 सांसद चाहिए, इसलिए यह सारा कवायद प्रफुल्ल पटेल कर रहे हैं।

संजय राउत ने कहा कि “शरद पवार ने मेहनत करके सांसदों को जिताया है। यह सरकार तोड़ने में लगी है। प्रफुल्ल पटेल तोड़कर मंत्री बनना चाहते हैं, शरद पवार की विचारधारा भाजपा और RSS से मेल नहीं खाती है। शरद पवार और हम लोग साथ हैं।” शिवसेना-UBT के सांसद ने इसके साथ ही वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। राउत ने कहा कि  “मोदी सरकार यह अपने स्वार्थ के लिए कर रही है, मुझे नहीं लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी 2029 तक पीएम रह पाएंगे, यह सरकार जम्मू-कश्मीर और बीएमसी का चुनाव नहीं करा पाती। पीएम मोदी केवल आपनी बात करते हैं, किसी की सुनते नहीं है।”

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद भी विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं हो सका है। बता दें कि महायुति के तीनों दलों भाजपा, NCP और शिवसेना सभी की निगाहें इस पर ही टिकी हुईं हैं। ऐसे में विभाग बंटवारे को लेकर अजित पवार ने अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, सूत्रों का दावा है कि जल्द ही विभागों का ऐलान हो सकता है। इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं।

 

Related Articles

Back to top button