12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज द्वारा दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका समर्थन किया है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा है कि एक हाईकोर्ट के जज ने सही बात कही तो उनको महाभियोग का नोटिस दे दिया गया है. विपक्ष संविधान का गला घोंटकर देश को चलाना चाहता है.

2 अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ा एक्शन हुआ है. अतुल सुभाष की फरार पत्नी निकिता अब पुलिस की पकड़ में आ चुकी है. पुलिस ने निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से अरेस्ट कर लिया है. वहीं, अतुल के साले और सास को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. अब आरोपी नंबर चार यानी निकिता सिंघानिया के चाचा सुशील केवल फरार हैं. निकिता गुरुग्राम में ही छिपी थी.

3 संभल बीते कुछ दिनों से चर्चा में लगातार बना हुआ है। वहीं इस बीच संभल में 46 साल से बंद एक मंदिर मिला है। यह मंदिर एक मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित है। 1978 के सांप्रदायिक दंगों के बाद हिंदू इस इलाके से पलायन कर गए थे। मुसलमानों ने मंदिर पर कब्जा कर लिया था और उसे एक मकान में मिला लिया था। अब मंदिर को फिर से खोल दिया गया है और वहां पूजा-पाठ शुरू हो गया है

4 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतिहास में मजदूरों के साथ हुए अत्याचार और अब मजदूरों को मिल रहे सम्मान की तुलना की है. सीएम योगी ने मुंबई में विश्व हिंदू आर्थिक मंच के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार में श्रमिकों के सम्मान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया. जबकि ताजमहल के पीछे काम करने वाले श्रमिकों के हाथ “काट दिए गए.”

5 योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ-2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में बेंगलुरु में आयोजित भव्य रोड शो के माध्यम से वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और जनता को महाकुंभ का न्योता दिया। उन्होंने महाकुंभ को भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक चेतना का सबसे बड़ा पर्व बताते हुए इसे दिव्य, भव्य और डिजिटल बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

6 बीते काफी दिनों से वक़्फ़ की संपत्ति चर्चा में बनी हुई है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि यूपी में करीब एक-तिहाई से ज्यादा वक्फ संपत्तियां अवैध हैं। राजस्व विभाग की शुरुआती पड़ताल में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। सार्वजनिक भूमि को वक्फ कर दिया गया, जो नियमानुसार हो ही नहीं सकता था। हाईकोर्ट के आदेश से पूरे प्रदेश में शासन यह जांच करवा रहा है। अभी तक करीब 50 जिलों की रिपोर्ट मिल चुकी है।

7 यूपी के लखीमपुर जिले में किसानों को अब खेती करने में आसानी रहेगी क्योंकि यहां पर अनुदान में किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके लिए 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर इसका चयन किया जाएगा. खेती में लागत कम करने के लिए किसानों को सरकार की ओर से सस्ते दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं. आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

8 यूपी में नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्कालीन ओएसडी रवींद्र सिंह यादव के ठिकानों पर विजिलेंस ने शनिवार को छापेमारी की। टीम उनके नोएडा स्थित आवास और इटावा के स्कूल पहुंची। यहां काफी देर तक छानबीन की। रवींद्र यादव वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं।

9 यूपी में बिजली निजीकरण के प्रस्ताव पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं ऐसे में आपको बता दें कि ऊर्जा संगठन निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में बीते शनिवार अभियंता संघ ने विभिन्न कार्यालयों पर शाम को सभाएं कीं तो वाराणसी में बिजली पंचायत हुई।

10 बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मुद्दे पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह विदेश नीति की असफलता है। एक संत को जेल में डाल दिया गया। वहां लोगों के साथ गलत व्यवहार हो रहा है। इसका मतलब है विदेश नीति गड़बड़ है। भाजपा सरकार पड़ोसी देशों से संबंध ठीक नही रख पा रही है। विदेश में रह रहे अपने लोगों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। यह केंद्र सरकार की विफलता है।

Related Articles

Back to top button