संभल हिंसा मामले में राजा भैया की प्रतिक्रिया आई सामने 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है। इस दौरान संभल और बहराइच में हुई हिंसा को लेकर जमकर बहस हुई। एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के विधायक माता प्रसाद पांडेय ने सरकार पर हिंसा फैलाने के आरोप लगाएं हैं। वहीं इस बीच जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के मौके पर सोमवार (17 दिसंबर)  को सदन में अपनी बात रखी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने संभल प्रकरण में जो भी तर्क दिए हैं वो आपत्तिजनक है।

राजा भैया ने कहा कि यह स्पष्ट हो जाना चाहिए कि जो सर्वे हुआ है, वह न्यायालय के आदेश पर था। मैं यह पूछना चाहता हूं कि क्या पत्थर चलाने से अदालत का निर्णय बदल जाता है। इसका तरीका यही है कि आप ऊपरी अदालत में जाएं और वहां फैसले को चुनौती दें। लेकिन प्रशासन पर पत्थर मारे गए और पुलिसकर्मी घायल हुए।

राजा भैया ने कहा, ‘यह कहा गया कि सर्वे शांतिपूर्ण चल रहा है, मैं एक हिंदू और सनातनी हूं. इसके नाते मैं कहता हूं कि यदि न्यायालय किसी मंदिर के सर्वे का आदेश देता है तो हम पत्थर नहीं चलाएंगे।’ राजा भैया ने मांग किया कि सदन में संभल पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए, वहीं कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे में बीजेपी की जीत को लूट बताने वाले बयानों पर भी राजा भैया ने हमला बोला है।

आपको बता दें कि राजा भैया ने कहा कि ‘यह कहा गया कि सर्वे शांतिपूर्ण चल रहा है। मैं एक हिंदू और सनातनी हूं, इसके नाते मैं कहता हूं कि यदि न्यायालय किसी मंदिर के सर्वे का आदेश देता है तो हम पत्थर नहीं चलाएंगे।

ये भी पढ़ें

  • यूपी के संभल मंदिर के पीछे स्थित मकान के अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
  • इस अतिक्रमण को हटाने के लिए मजदूरों की टीम मकान के अंदर दाखिल हो गई।
  • इन मकानों के अवैध हिस्सा तोड़े जा रहे हैं, मकानों  के बढ़े हुए छज्जे तोड़े जा रहे हैं।
  • इस मकान के कुछ हिस्से को मजदूरों की टीम ध्वस्त कर रही है।

Related Articles

Back to top button