OTT पर बैंकर की कहानी ने ‘आमरण’ से छीनी नंबर 1 की कुर्सी, क्लाईमैक्स देख घूम गया दर्शकों का दिमाग

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं. उसमें से बहुत सी फिल्मों की कहानी ऐसी होती है, जो कि दर्शकों को बांधे रखती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बताने जा रहें हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। साल 2024 में भी ऐसी कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनका क्लाईमैक्स ऐसा ही रहा है। ऐसे में अगर आप सिनेमाहॉल जाकर अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2’ नहीं देख पा रहें हैं और अपने परिवार के साथ घर पर समय स्पेंड करना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही इन फिल्मों को जरूर देखें।

‘लकी भास्कर’

  • फिल्म की कहानी दर्शकों की सोच से परे है। फिल्म ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी है, जिससे आप इस फिल्म के क्लाइमैक्स का अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे।
  • फिल्म की कहानी दुलकर सलमान के किरदार लकी भास्कर के ईर्द गिर्द घुमती है।
  • लकी अपने से परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहा होता है, कि अचानक कुछ ऐसे हालात बनते हैं कि वह बैंकिंग सिस्टम में खामी का फायदा उठाकर खूब पैसे कमाता है।

स्त्री 2

  • ‘स्त्री 2’ की कहानी भी शुरू में नॉर्मल हॉरर स्टोरीज की तरह चलती है, लेकिन जब क्लाईमैक्स की बारी आती है तो किसी ने भी ये नहीं सोचा होता है कि फिल्म में सरकटा से लड़ने के लिए भेड़िया बनकर वरूण धवन और स्त्री की एंट्री होगी।
  • इसके बाद कहानी के अंत में सरकटा की गर्म लावा रूपी अस्थियों को अक्षय कुमार खा लेते हैं, यहां से दर्शकों को खुद इस बात का अंदाजा हो जाता है कि अब ‘स्त्री 3’ भी आएगी।

कैरी ऑन

  • नेटफ्लिक्स पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही फिल्म का नाम है ‘कैरी ऑन’।
  • इस फिल्म की कहानी एक सिक्योरिटी अफसर के इर्द-गिर्द घूमती है।
  • जो उस रहस्यमी ट्रैवलर को चकमा देने की कोशिश करता है।
  • जो उसे क्रिसमस ईव पर फ्लाइट में एक खतरनाक पैकेज ले जाने के लिए ब्लैकमैल करता है।

आमरण

  • शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी स्टारर ‘आमरण’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है।
  • इन दिनों नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट पर चौथे नंबर पर जगह बनाए हुए है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
  • जिसके दम पर यह 1 हफ्ते से भी ज्यादा समय से टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए है।

जिगरा

  • आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ की कहानी एक ऐसी बहन पर आधारित है जो कि गैरकानूनी रूप से पकड़े गए भाई को बचाने की कोशिश करती है।
  • क्लाईमैक्स में आलिया भट्ट परेशान होकर गलियों में दौड़ती दिखती हैं और ऐसा लगता है कि वो अपने भाई के लिए कुछ भी कर जाएंगी और वो ऐसा करती भी नजर आती हैं।
  • आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर ‘जिगरा’ को सिनेमाघरों में भले ही बढ़िया रिस्पॉन्स ना मिला हो, लेकिन ओटीटी रिलीज के बाद से ये लगातार प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है।

 

Related Articles

Back to top button