03 बजे तक की बड़ी खबरें
1 केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज एक देश-एक चुनाव का संशोधन बिल लोकसभा में पेश किया। भाजपा ने कहा कि इस विधेयक से देश का विकास तेजी से होगा, क्योंकि बार-बार चुनाव होने से व्यवस्था बिगड़ती है।बीजेपी ने इसके चलते अपने सांसदों को व्हिप जारी किया था। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने इसका जबरदस्त विरोध किया है। कांग्रेस ने कहा कि ये संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है।
2 पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज का दिन मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहेगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना की एक अद्भूत MoU होने वाला है। जिसके आधार पर पीएम मोदी या भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश और राजस्थान को 17000 करोड़ की बड़ी सौगात दी जाएगी। जिसमें हमारे 11 जिले और 13 राजस्थान के जिले दोनों राज्यों में न केवल पीने का पानी बल्कि सिंचाई के संसाधन की व्यवस्था रहेगी।
3 गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा से आप विधायक चैतर वसावा को पुलिस ने समर्थकों समेत हिरासत में लिया है। विधायक भरूच जिले के अंकलेश्वर थाने में आत्मसमर्पण करने जा रहे थे। तभी रास्ते में नवगाम में नर्मदा पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था की वजह से यह कदम उठाया गया है। विधायक के खिलाफ 10 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था।
4 हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसंबर तक चलेगा। इसमें कुल चार बैठकें होंगी। इनमें से एक प्राइवेट मेंबर डे होगा। इस बार शीत सत्र से शून्यकाल भी होगा। मंगलवार को तपोवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को अभी तक 248 तारांकित प्रश्न मिले हैं। 68 अतारांकित प्रश्न मिले हैं। नियम 62 के तहत चर्चा के लिए पांच, नियम 63 में एक, नियम 101 के तहत पांच व नियम 130 के अंतर्गत तीन सूचानाएं प्राप्त हुई हैं। पठानिया ने कहा कि चार दिवसीय सत्र में एक प्राइवेट मेंबर डे होगा।
5 केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनटीए सुधारों पर जानकारी दी और कहा कि इस उद्देश्य के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है और जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ”एनटीए में सुधार के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. एक्शन टेकेन रिपोर्ट के तहत इसे सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया गया है. मैं आपके साथ रिपोर्ट के कुछ मुख्य बिंदु साझा करूंगा। यह आज सार्वजनिक डोमेन में आ जाएगा…शैक्षिक 2023-24 तक हमारे पास 2013-14 की तुलना में अधिक स्कूल होंगे।
6 ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि इस देश के पूर्व राष्ट्रपति के अध्यक्षता में एक समिति बनी। वो समिति सभी लोगों से बात करके एक निर्णय पर पहुंची है और उसको कैबिनेट ने मंजूरी दी। मुझे लगता है हर सांसद को खुले दिल से इस पर विचार करना चाहिए। संसद बनी ही है कि हम कानून को ढंग से लागू कर सकें, वो लोग क्यों विरोध कर रहे हैं इस पर बात करें।
7 ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर बोलते हुए कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा है कि भारत विविधताओं का देश है। इसमें एक देश एक चुनाच संभव ही नहीं है।सरकार इसे कैसे संभव करेगी ये समझ से बाहर है। साथ ही उन्होंने एक साथ चुनाव कराने को बहुत ही खर्चीला बताया।
8 दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कैग रिपोर्ट को लेकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाय कि कॉमनवेल्थ खेलों पर सीएजी रिपोर्ट को उठाकर राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल की सरकार आज खुद की 14 सीएजी रिपोर्ट छुपा रही है. आतिशी सरकार को कोर्ट में स्वीकारना पड़ा की उन्हें ही उपराज्यपाल को रिपोर्ट भेजकर विधानसभा में रखने की अनुमति लेनी है और उन्होंने यह सब कर दिया है.
9 ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर बीजेपी नेता किरण चौधरी ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक बिल होगा। हमारी सरकार की तरफ से इस बिल को लेकर जो कदम उठाया गया है ये बहुत अच्छी और जबरदस्त पहल है। इस बिल से बहुत ज्यादा खर्चा कम होगा। ये एक ऐसी पहल है कि जो आने वाले समय में हमारे देश को बहुत आगे लेकर जाएगी।
10 महाराष्ट्र में मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज छगन भुजबल नाराज चल रहे हैं। वहीं इसी बीच पूर्व मंत्री और एनसीपी के नेता छगन भुजबल ने कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर कहा कि मैं एक साधारण राजनीतिक कार्यकर्ता हूं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे दरकिनार किया जाता है या पुरस्कृत किया जाता है.