05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 यूपी विधानसभा का घेराव करने के लिए लखनऊ कूच की तैयारी में लगे कांग्रेस के नेताओं को अलग अलग जिलों में रोक लिया। वरिष्ठ नेताओं को नजर बंद कर दिया गया। वहीं, लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और ईको गार्डेन में जाकर छोड़ दिया। वहीं घेराव करने जा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। धक्कामुक्की के दौरान वो कुछ देर के लिए बेहोश हो गए।
2 कांग्रेस नेता अजय लालू ने कहा कि बीजेपी की सरकार लूट और भरस्टाचार में डूबी हुई है उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कानून व्यवस्था को फेल कर दिया है। मंहगाई बेरोजगारी गिरती अर्थववस्था और जिस तरह से सम्प्र्दायिक राजनितिक को तूल देकर मुद्दों पर आधारित विषयो को समाप्त करने लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश है मैं समझता हूँ की ये कायर और डरी हुई सरकार है इसलिए इस तरह के कृत कर रही है।
3 यूपी के संभल में सैकड़ों साल पुराने मंदिर को खोले जाने के बाद अब उसमें पूजा भी शुरू हो गई है. संभल के बाद अब धर्मनगरी वाराणसी से भी एक बंद पड़े मंदिर का मामला सामने आया है, जिसे खुलवाने की मांग तेज हो गई है. शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मदनपुरा इलाके में यह मंदिर स्थित है. बताया जा रहा है बंद पड़ा यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है और बीते कई सालों से यहां पूजा पाठ बंद है।
4 राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। उनके बयान पर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बयान आपत्तिजनक है. चंद्रशेखर ने कहा कि अमित शाह का बयान आपत्तिजनक है. बाबा साहेब करोड़ों लोगों के मुक्तिदाता हैं. सांसद ने कि वह जो बयान है, उस पर मेरी आपत्ति है. अमित शाह, बाबा साहेब आंबडेकर के बारे में क्या सोचते हैं ये तो वही जानते होंगे लेकिन बाबा साहेब करोड़ों लोगों के मुक्तिदाता है. अगर मैं आज सांसद हूं तो बाबा साहेब की कृपा से.
5 योगी कैबिनेट ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए। इसमें से तीन हजार बसों की खरीद के साथ शिक्षकों की तबादला नीति भी शामिल है। बता दें कि कैबिनेट की बैठक में 3000 डीजल बसें खरीदने के लिए एक हजार करोड़ रुपये की राशि व्यय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के बेड़े में कुल 7000 बसों का इजाफा किया जाना है, जिसमें से एक हजार डीजल बसों को खरीदने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है।
6 उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। बता दें कि आज भी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि कि समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया गया है. सदन मे भारी हंगामे के बाद सपा विधायक अतुल प्रधान को स्पीकर ने सदन से बाहर निकलने का आदेश दिया और पूरे सत्र के लिए बाहर निकाला.
7 प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में श्रद्धलुओं की सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किये गए हैं। ऐसे में महाकुंभ में संत- महात्माओं, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर हवा में टीथर्ड ड्रोन कैमरे तैनात किए जा रहे हैं. इन टीथर्ड ड्रोन कैमरों के जरिए आस्था के मेले में चप्पे- चप्पे पर नजर रखी जा सकती है.
8 वन नेशन, वन इलेक्शन से जुड़ा विधेयक लोकसभा में पेश किये जाने पर बोलते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये जरूरी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिये एक शिगुफेबाजी के सिवा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि यही काम वो पहले कर सकते थे विरोधी दल के नेताओं की बैठक बुलाकर आम सहमति बना सकते थे।
9 यूपी विधानसभा का घेराव करने के लिए लखनऊ कूच की तैयारी में लगे कांग्रेस नेताओं को बुधवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ही रोक लिया गया। वहीं इसी बीच कांग्रेस विधायक व यूपी विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और प्रदेश की कानून व्यवस्था व किसानों के मुद्दे उठाए। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।
10 यूपी में प्रशासन का बुलडोजर लगातार चल रहा है। इसी बीच स्थित सेंट्रल मार्केट में अवैध निर्माणों को लेकर 10 वर्ष पूर्व दिए गए हाई कोर्ट के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने सेंट्रल मार्केट 661/6 कांप्लेक्स को तीन माह में अवैध निर्माण को खाली कर दो सप्ताह में ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। भे-उपयोग परिवर्तित कर हुए 1400 से अधिक निर्माण पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।