07 बजे तक की बड़ी खबरें

1 उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ नगर निगम के वार्ड संख्या 76 में पार्षद के लिए हुए उपचुनाव में सपा नेता की बहू ने जीत दर्ज की है. मेरठ के वार्ड 76 पार्षद उपचुनाव में सपा पार्षद शाहिद अब्बासी की पुत्रवधू कहकशां ने चुनाव में जीत दर्ज की है. वार्ड 76 में पार्षद शमीम हसन की मौत के बाद मंगलवार को नगर निगम उपचुनाव कराया गया था.

2 संसद में हुई धक्का मुक्की को लेकर सियासत गर्म है। वहीं इसी बीच इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-” धिक्कार है! धक्का सांसद नहीं, संसद को लगा है!. सदर परिसर में हुई इस धक्का-मुक्की में धक्का-मुक्की में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हुए हैं. वहीं बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्म पाल ने फोन पर बात करके स्वास्थ्य की जानकारी ली हैं.

3 बसपा के दर्जनों पदाधिकारियों ने अलीगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में जबरदस्त प्रदर्शन किया. बसपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि, सदन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी के नेताओं में आक्रोश व्याप्त है. बसपा नेताओं का कहना है जल्द अमित शाह ने इस्तीफा नहीं दिया तो सड़कों पर उतरकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

4 उत्तर प्रदेश सरकार 25000 कामगारों को इजरायल जर्मनी जापान और क्रोएशिया जैसे देशों में नौकरी के लिए विदेश भेजेगी। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने विधान परिषद में बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी दर तीन प्रतिशत है और युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार दिलाया जा रहा है। हालांकि सपा ने आरोप लगाया कि सरकारी विभागों में लाखों पद खाली हैं और युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं।

5 सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने पंचायतों संग बैठक की। इस दौरान उन्‍होंने वर्षा जल संचयन जैसी योजनाओं को प्राथम‍िकता देने की अपील की। उन्‍हाेंने कहा क‍ि आज रोजगार मेले क‍िसान व‍िकास योजनाएं और स्‍वयं सहायता समूहों के जर‍िये गांवों का व‍िकास हो रहा है। उन्‍होंने पंचायतों को नए और नवाचारी प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

6 यूपी विधानसभा में भारी हंगामे के बाद अतुल प्रधान पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया गया। अपने निष्कासन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “हम सब लोग बाबा साहब को मानते हैं, इनकी विचारधारा और आरएसएस की विचारधारा से सभी लोग परिचित हैं… हम अगर आवाज उठाते हैं तो हमारे आवाज को दबाया जा रहा है। लेकिन ये आवाज दबेगी नहीं।“

7 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में इस बार महाकुंभ में देश विदेश से 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनजर योगी सरकार ने विशेष इंताजम किए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम भी श्रद्धालुओं के आवगमन को आसान बनाने के लिए अलग-अलग रूटों पर बसों के संचालन करेगा. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से 390 बसें अलग- अलग जगहों से चलेंगी.

8 बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि “भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों व अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में संसद में अमित शाह द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से बाबा साहब की गरिमा और अस्तित्व को गहरी ठेस पहुंची है और एक तरह से उनका अपमान हुआ है। अब पूरे देश में उनके अनुयायियों में जबरदस्त गुस्सा और आक्रोश है और उन्हें अपने ये शब्द वापस लेने चाहिए और इसके लिए पश्चाताप भी करना चाहिए।

9 रेलवे भर्ती बोर्ड कार्यालय गोरखपुर में भर्ती घोटाले की जांच में तेजी आई है। रेलवे बोर्ड की विजिलेंस टीम ने एनईआर के 12 विजिलेंस इंस्पेक्टरों को जांच के लिए तैनात किया है। टीम ने देर रात तक फाइलों की जांच की और कई अनियमितताएं पाई हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इनकी जांच एक हफ्ते तक चलेगी।

10 बलिया में भरौली से माझी तक निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण में जो सड़क बंद हो रही है। उनमें शिवन टोला-नेक राय के टोला-इब्राहिमाबाद मार्ग टेंगरही- देवराज ब्रह्म मार्ग शुभनथई-देवराज ब्रह्म मोड़ मार्ग चांदपुर-लालगंज मार्ग सोनबरसा-टोला सेवक राय-धतुरीटोला मार्ग मझौंवा -अघैला मार्ग रेवती-पचरुखिया मार्ग दया छपरा- नौका गांव मार्ग आदि 12 से अधिक सड़क बंद हो जा रही है।

Related Articles

Back to top button