राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, मचा हड़कंप
4PM न्यूज़ नेटवर्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जयपुर में DPS स्कूल के पास आज (20 दिसंबर) सुबह पेट्रोल पंप पर ब्लास्ट हो गया और सीएनजी गैस से भरा टैंकर फट गया। जिसकी वजह से कई लोग और गाड़ियां जल गईं। देखते ही देखते आग करीब 1 किलोमीटर इलाके तक पहुंच गई। जानकारी के अनुसार आग की चपेट में करीब 40 वाहन आ गए। पूरा इलाका आग, शोले और धमाकों की आवाज से गूंज उठा। वहीं इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है।
हादसे में अब तक 5 लोगों की हुई मौत
मौके पर पहुंच कर सीएम भजनलाल शर्मा ने घटना का जायजा लिया। शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर गंभीर रूप से झुलसे लोगों से भी सीएम ने उनका कुशलक्षेम जाना है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। भजनलाल शर्मा ने कहा कि बहुत ही दर्दनाक घटना है। मैं अस्पताल जाकर आया हूं। मैंने वहां उचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। हम घटना की विस्तृत जांच करवाएंगे। घायलों के इलाज की व्यवस्था करेंगे।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘ऐसे हादसों को किस तरह से रोका जाए इस पर भी सरकार निश्चित रूप से विचार करेगी। प्रशासन पूरी तरह से लगा राहत और बचाव कार्य जारी है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- जयपुर हाइवे से गुजर रहे वाहनों में लगी आग कई किलोमीटर तक फैल गई।
- सूत्रों के मुताबिक जो भी वाहन वहां से गुजर रहा था, वह आग की चपेट में आ गया।
- जिसकी वजह से भयावह हादसा हो गया।