सब्जी मंडी में दाम पता करने पहुंचे राहुल गांधी, कहा- सरकार इस पर नहीं दे रही ध्यान
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से महंगाई के मुद्दे को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस दौरान राहुल गांधी सब्जियों का दाम जानने के लिए सब्जी मंडी पहुंचे, यहां उन्होंने दुकानदार से लहसुन, टमाटर और शलजम सहित कई सब्जियों के दाम पता किए, दुकानदार ने उन्हें बताया कि लहसुन 400 रुपए किलो हैं। अपनी सब्जी मंडी विजिट का वीडियो राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि कभी लहसुन 40 रुपए का था और अब 400 का हो गया है। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।
देशभर में महंगाई की दर लगातार बढ़ रही है: राहुल गांधी
राहुल गांधी का कहना है कि देशभर में महंगाई की दर लगातार बढ़ रही है और इसने खासकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि “कभी लहसुन 40 रुपए किलो था, अब 400 रुपए किलो हो गया है। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही।”
https://x.com/RahulGandhi/status/1871422824445096109
आपको बता दें कि राहुल ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें सब्जी वाला कहता दिख रहा है कि इस बार बहुत महंगाई है। इससे पहले इतनी महंगाई कभी नहीं हुई। राहुल गांधी सब्जीवाले से पूछते हैं कि लहसुन कितने का है? इस पर सब्जी वाला बताता है कि लहसुन की कीमत 400 रुपए किलो चल रही है। राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में महिलाएं इस बात का जिक्र करती हैं कि उनके घर का बजट अब पूरी तरह से बिगड़ चुका है। वीडियो में महिलाएं यह भी कह रही हैं कि उनका परिवार या तो उधारी लेकर काम चला रहा है, या फिर किसी तरह से अपने खर्चे कम कर रहा है, ताकि घर का गुजारा हो सके।
महत्वपूर्ण बिंदु
- इस वीडियो के माध्यम से कांग्रेस नेता ने यह दिखाने की कोशिश की है कि महंगाई का असर सीधे तौर पर आम जनता की जिंदगी पर पड़ रहा है और सरकार को इस पर तुरंत कदम उठाने चाहिए।
- महिलाओं ने ये भी कहा कि वह सरकार से उम्मीद करती हैं कि वह महंगाई पर काबू पाने के लिए ठोस कदम उठाए, ताकि उनके परिवारों की रोजमर्रा की जिंदगी में सुधार हो सके।