ED ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल पर कसा शिकंजा, जानें मामला 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के नाम हर कोई जनता है। इस बीच दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने  शिंकजा कसा है। इस दौरान ईडी ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के करीबी सहयोगी के नाम पर ठाणे में पंजीकृत एक फ्लैट को अपने कब्जे में ले लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार (24 दिसंबर) को यहां यह जानकारी दी कि कावेसर के नियोपोलिस टावर में स्थित यह फ्लैट अप्रैल 2022 से अस्थायी कुर्की के अधीन था। यह कार्रवाई इकबाल और उसके भाई दाऊद इब्राहिम के खिलाफ चल रहे धनशोधन मामले की जांच का हिस्सा है। सूत्रों के मुताबिक यह जांच ठाणे ‘एंटी-एक्सटॉर्शन’ सेल द्वारा दर्ज की गई जबरन वसूली की एक शिकायत पर आधारित है।

 जांच एजेंसी ने इकबाल का फ्लैट को किया जब्त

जांच एजेंसी ने इकबाल का ठाणे स्थित एक फ्लैट को जब्त कर लिया है। ED ने इस फ्लैट को पहले सीज कर लिया था। इस बीच में यह  खबर आई थी कि कासकार का परिवार कुछ दिन पहले सील तोड़कर फ्लैट में प्रवेश किया था। जिसे लेकर अब ED ने शिंकजा कसा है।अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर इकबाल कासकर के खिलाफ 2017 में ठाणे पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वाड में मामला दर्ज किया गया था। यह संपत्ति जबरन वसूली के जरिये जब्त की गई थी। इकबाल कासकर और उसके अन्य साथियों पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मामला दर्ज किया था।

उस फ्लैट को अब ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है, ईडी ने फ्लैट के दरवाजे पर एक नोटिस भी लगा दिया है। कासकर ने घोड़बंदर के कावेसर स्थित नियोपोलिस टावर में यह फ्लैट लिया था। इसकी कीमत 75 लाख है, जबकि 10 लाख रुपये की अतिरिक्त नकदी फर्जी चेक सहित गलत तरीकों से वसूली गई थी। 2017 में इकबाल कासकर ने फ्लैट बिल्डर सुरेश मेहता और उनकी फर्म दर्शन एंटरप्राइजेज को धमकी दी थी।

https://www.youtube.com/watch?v=du_IiiK7Xwo

Related Articles

Back to top button