केजरीवाल की ‘महिला सम्मान योजना’ पर दो विभागों ने उठाए सवाल, आप खेमे में मची खलबली
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से घोषित ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ और संजीवनी योजना को लेकर विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इसे लेकर दिल्ली सरकार के दो विभाग ने सवाल उठाए हैं। दिल्ली सरकार के दो विभागों के नोटिस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि ये लोग महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से बौखला गए हैं। फर्जी केस बनाकर आतिशी को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया है। कई नेताओं के घर छापेमारी हो सकती है। दरअसल, संबंधित विभाग ने नोटिस जारी कर जनता को अगाह किया है कि ये योजनाएं अभी दिल्ली में आधिकारिक तौर पर लागू नहीं की गई है और पंजीकरण को अवैध बताया है। इसके साथ ही लोगों से किसी के झांसे में ना आने और निजी जानकारी शेयर करने से बचने की सलाह दी है।
महिला सम्मान और संजीवनी योजना से बौखला गए ये लोग: केजरीवाल
बताया जा रहा है कि इस गैर-मौजूद योजना के तहत पंजीकरण के लिए फॉर्म/आवेदन को स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता। कोई भी निजी व्यक्ति/राजनीतिक दल जो फॉर्म/आवेदन एकत्र कर रहा है या जानकारी एकत्र कर रहा है इस योजना के नाम पर आवेदक धोखाधड़ी कर रहे हैं और उनके पास कोई अधिकार नहीं है। एक सार्वजनिक नोटिस में दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा है कि उन्हें मीडिया रिपोर्टों और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी मिली है कि एक राजनीतिक दल ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने का दावा कर रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने आज (25 दिसंबर) को राष्ट्रीय समाचार पत्रों में जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा कि “यह स्पष्ट किया जाता है कि दिल्ली सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना अधिसूचित नहीं की गई है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- दिल्ली में फिलहाल कोई संजीवनी या महिला सम्मान स्कीम लागू नहीं है।
- यह बात दिल्ली सरकार के दो विभागों ने खुद नोटिस जारी कर बताई है।
- AAP कार्यकर्ता दिल्ली में इन दोनों योजनाओं को लेकर बड़े स्तर पर रिजस्ट्रेशन ड्राइव चला रहे हैं।