माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वालों के लिए बड़ा अपडेट, 72 घंटे बंद रहेगा कटरा 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: जम्मू में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) जाने वाले तीर्थयात्रियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में प्रस्तावित रोपवे परियोजना के विरोध में दुकानदारों और अन्य मालिकों द्वारा 72 घंटे का बंद बुधवार (25 दिसंबर) से शुरू होगा। मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों की सहूलियत के लिए बनाए जा रहे रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध में तीन दिनों के लिए कटरा पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की है। इस बंद का व्यापक असर कटरा में दिखने को मिल रहा है। इसकी वजह से श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इसके साथ ही श्री माता वैष्णोदेवी संघर्ष समिति ने मंगलवार को हड़ताल की घोषणा करते हुए कहा कि बंद के दौरान कटरा में सभी गतिविधियां निलंबित रहेंगी। दरअसल, इससे पहले मंगलवार (18 दिसंबर) को वैष्णो देवी संघर्ष समिति और प्रशासन के बीच बातचीत हुई थी जो कि सफल रही। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि यह प्रोजेक्ट बंद होगा, पर वैष्णो देवी संघर्ष समिति लिखित में यह आश्वासन चाहती है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा बनाए जा रहे रोपवे का काम रोक दिया गया है। इस दौरान कटरा में सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। इसके साथ ही 14 किलोमीटर यात्री ट्रैक पर पिट्ठू और पालकी वालों ने भी इस हड़ताल में शामिल होकर विरोध जताया, इससे यात्रियों को अपनी यात्रा पूरी करने के लिए ना तो कोई पिट्ठू मिला और ना ही पालकी।

महत्त्वपूर्ण बिंदु

  • सूत्रों के मुताबिक प्रशासन हेलीकॉप्टर की सुविधा शुरू कर दी है, जिससे कुछ लोग सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए सीधे पहाड़ी पर पहुंचते हैं।
  • जिसकी वजह से सड़क मार्ग में बैठे दुकानदारों को बड़ा घाटा हो रहा है। ऐसे में ये सबसे बड़ी वजह है कि दुकानदारों ने इस व्यवस्था के खिलाफ विरोध जताया है।

 

Related Articles

Back to top button