02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में अटल जी को श्रद्घांजलि दी। इस मौके पर सुशासन को लेकर निबंध व भाषण प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
2 पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मेरा मानना है कि अटल जी भारतीय राजनीति के एक महान विचारक और सच्चे सपूत थे। मेरा उनसे व्यक्तिगत संबंध रहा है। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
3 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में महाकुंभ के दौरान गंगा जल की उपलब्धता और शुद्धता को लेकर एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बड़ा फैसला दिया है. एनजीटी ने सरकार से कहा है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में गंगाजल की पर्याप्त उपलब्धता हो और साथ ही गंगाजल की क्वालिटी पीने-आचमन करने और नहाने योग्य होनी चाहिए.
4 कानपुर में नगर निगम सदन में राजनीति के दो रंग देखने को मिले। एक तरफ सपा विधायक को गुंडा कहने पर पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की और खींचतान हुई वहीं दूसरी तरफ महापौर और सपा विधायक के बीच बातचीत का लहजा और तरीका ने स्वस्थ राजनीति की झलक दिखाई। महापौर प्रमिला पांडेय ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को बेटा और बहू कहकर संबोधित किया जिससे सदन में सकारात्मक माहौल बना।
5 बीते दिनों से लगातार सांसद अनुप्रिया पटेल चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं इसी बीच उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखकर चुनार के पोस्टमार्टम हाउस को संचालित करने की मांग की है। इन्होंने पत्र में लिखा है इस संबंध मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर ने 5 दिसंबर 2024 को पत्र लिखकर विकासखंड नरायनपुर के चुनार में स्थित पोस्टमार्टम हाउस चीरघर को बंद करने का आदेश जारी किया है। जिस पर संज्ञान लें।
6 एक लाख से अधिक दुर्बल वर्ग के छात्रों का आवेदन स्वीकार हुआ है, बता दें कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक और पूर्व प्राथमिक कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश के लिए एक लाख से अधिक आवेदन को स्वीकार किया गया है. शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा और राज्य परियोजना निदेशक की ओर से पत्र जारी कर समय सारणी की घोषणा की गई है.
7 कवि कुमार विश्वास ने अपने ‘रामायण’ और ‘लक्ष्मी’ वाले बयान पर सफाई दी है। अपने बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा पिछले 5 दिन के घटनाक्रम में यही अनुभव रहा है. कुमार विश्वास ने इस दौरान एक बार फिर कहा कि अपने बच्चों को रामायण और महाभारत पढ़ाएं. मैंने रामायण और महाभारत पढ़कर बहुत कुछ सीखा है. मैंने यह सीखा कि जब महाभारत हो तो दुर्योधन जैसे मित्र के रथ से उतर जाओ, वरना हाल कर्ण जैसा होगा.
8 क्रिसमस के त्यौहार को सकुशल निपटाने के लिए लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर लिया है। शहर के प्रमुख चर्चों पर सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही मुख्य चौराहों पर भी अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगी। जो विशेष तौर पर सड़क पर हुड़दंग करने वालों पर निगाह रखेगी। जिससे अन्य लोग शांतिपूर्वक त्योहार मना सकें।
9 यूपी के फर्रुखाबाद जिले में जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर गंगापार आकांक्षीय ब्लॉक राजेपुर में 81 ग्राम पंचायतें हैं. इसमें करीब 12 पंचायत सचिव तैनात हैं. इस ब्लॉक के कई गांव बाढ़ के चपेट में हर साल आ जाते हैं. यहां पर डीडीओ श्याम कुमार तिवारी निरीक्षण पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने जिलों में आवारा घूम रहे गोवंश को काऊ कोट पहनाने के निर्देश दिए हैं ताकि सर्दी में उनका बचाव हो सके. इसके अलावा कई कमियों को उन्होंने दूर करने के निर्देश दिए हैं.
10 इन दिनों उत्तर प्रदेश से चौंकाने वाले खुलासे हर दिन सामने आ रहे हैं…हाल ही में संभल के चंदौसी से एक बावड़ी मिलने की खबर सामने आई थी…अब यूपी के संभल के कमालपुर सराय गांव में खुदाई के दौरान एक बावड़ी मिली है…जिसे देखकर हर कोई हैरान है…गांव के लोग इसे चोर कुआं बता रहे हैं।