05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 मध्य प्रदेश के खजुराहो में प्रधानमंत्री मोदी ने केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना और अन्य विकास परियोजनाओं की शिलान्यास किया. इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और मुलायम सिंह यादव की तस्वीर शेयर कर केंद्र सरकार की योजना पर सपा का दावा ठोका है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा-“‘नदियों को जोड़ना, देश को जोड़ने का काम होता है’ इसी बड़ी सोच के साथ अपने नेताजी ने ‘देश में सबसे पहले दो राज्यों की नदियों को जोड़ने की परियोजना’ की संकल्पना की थी।
2 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को दौरे के बाद रात से ही महाकुंभ की तैयारियां और तेज हो गईं। मुख्यमंत्री जल्द ही फिर आ सकते हैं। माना जा रहा है एक अखाड़ा की धर्मध्वजा की स्थापना में वह शामिल होने के लिए 28 दिसंबर को जा सकते हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को समीक्षा बैठक और निरीक्षण के बाद लखनऊ लौटे तो उच्चाधिकारियों ने फिर बैठक की।
3 जन्म शताब्दी समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुशासन के लिए सुरक्षा का भाव आवश्यक है। यह जनसहभागिता के बिना संभव नहीं हो सकता। सुरक्षा का भाव घर के अंदर से पैदा करना होगा। यदि व्यक्ति घर के अंदर सुरक्षित है तो सामुदायिक रूप से सुरक्षा का भाव स्वतस्फूर्ति भाव के साथ पैदा होता हुआ दिखाई देगा। अपराध-अपराधियों, भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के लिए सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है।
4 कांग्रेस के नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा की बीजेपी के नेता व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए हैं उनसे इससे ज्यादा अपेक्षा ही नहीं कि जा सकती क्योकि ये सब लोग सच में नहीं अफवाहों में भरोषा रखतें हैं। बाबा के संविधान को संसद में लेन का काम कांग्रेस ने किया। बीजेपी वाले बाबा साहिब के मूर्ति लगाने की बात कर रहें हैं उन्होंने कहा कि योगी जी कांग्रेस ने बाबा साहिब की 1967 में मूर्ति लगवाई थी जिसे आपने नै संसद बनाते वख्त किनारे कर दिया।
5 बरेली से मथुरा की सीधे कनेक्टिविटी के लिए फोरलेन हाईवे के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। इसके चौथे पैकेज के तहत बदायूं-बरेली के बीच निर्माण के लिए एनएचएआई ने टेंडर आवंटन और कंपनी से अनुबंध की तैयारी शुरू कर दी है। सबसे कम बोली लगाने वाली हरियाणा की कंपनी एल-1 को यह काम मिल सकता है। अधिकारियों का कहना है कि अनुबंध के बाद काम शुरू करने में छह महीने का समय कंपनी को लग सकता है।
6 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निधन की झूठी खबर फैलाने पर गाजियाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। वायरल इन इंडिया नामक फेसबुक पेज पर यह भ्रामक पोस्ट शेयर की गई थी। भाजपा के वसुंधरा मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से पोस्ट करने वाले की तलाश कर रही है।
7 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के इतिहास में पहली बार किसी भर्ती की न्यायिक आयोग से जांच की जाएगी। पीसीएस-जे 2022 भर्ती में हुई गड़बड़ी के मामले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के 14 कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। अनियमितताओं की जांच के लिए हाईकोर्ट के पहली बार न्यायिक आयोग गठित किए जाने से हुई किरकिरी के बाद इसके आसार बढ़ गए हैं।
8 खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की महाकुंभ में गड़बड़ी फैलाने की धमकी के बाद एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन अलर्ट है। वहीं दूसरे तरफ साधू संतों की प्रतिक्रिया भी आ रही है। इसी बीच पन्नू समेत दूसरे खालिस्तानी समर्थकों को रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने अल्टीमेटम दिया है. हवा में त्रिशूल लहरा कर आतंकी पन्नू को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि देश की पुलिस फोर्स और सीमा पर तैनात सैनिक हर गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.
9 उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस के एक क्षेत्राधिकारी को इंटरव्यू देने के लिए कथित तौर पर धमकाने के बाद सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है. यूट्यूबर मशकूर रजा दादा ने कथित तौर पर स्थानीय सीओ अनुज कुमार चौधरी का इंटरव्यू लेने के नाम पर उन पर दबाव बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम का इस्तेमाल किया.
10 लीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नए सत्र से स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई चार साल में पूरी होगी। अब छात्रों को परास्नातक में प्रवेश के लिए अलग से परीक्षा नहीं देनी होगी। स्नातक करने के बाद एक साल का परास्नातक कोर्स किसी भी विश्वविद्यालय में किया जा सकेगा। इस महत्वपूर्ण फैसले को अकादमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया।