बॉक्सिंग डे टेस्ट: भारत पर फॉलोऑन का खतरा
भारत अभी भी १११ रन से है पीछे
- इंडिया ने अपनी पहली पारी में 164 रन पर गंवाए पांच विकेट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरेदिन भारत ने खेल खत्म होने तक पांच विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। इस लिहाज से भारत अभी भी 310 रन पीछे है। और उस पर फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी 111 रन बनाने हैं।
बता दें दूसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। कंगारू तीनों सत्र में भारतीय टीम पर हावी रहे। आखिरी सत्र में भारत की बल्लेबाजी के समय एक वक्त स्कोर दो विकेट पर 153 रन था। इसके बाद छह रन बनाने में ही टीम इंडिया ने तीन और विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल का रन आउट होना टर्निंग पॉइंट रहा। यशस्वी ने कोहली के साथ 102 रन की साझेदारी की। हालांकि, यशस्वी के रन आउट होते ही भारतीय पारी लुढक़ गई। वह 82 रन बना सके। इसके बाद विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए। बोलैंड ने कोहली को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। फिर नाइट वाचमैन आकाश दीप भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इससे पहले ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा तीन रन और केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए थे। फिलहाल रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए।
कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी
चौथे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा तीन रन बनाकर आउट हुए। भारत की पहली पारी के दूसरे ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर खराब शॉट खेलकर हिटमैन आउट हुए। पिछले दो टेस्ट में रोहित छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। हालांकि, इस मैच के लिए टीम मैनेजमेंट ने रणनीति बदली और शुभमन गिल को ड्रॉप कर रोहित को ओपनिंग भेजा गया। केएल राहुल, जो पिछले दो मैचों में ओपनिंग कर रहे थे, उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा गया। बता दें रोहित पिछली 14 टेस्ट पारियों में 11.07 की औसत से सिर्फ 155 रन बना सके हैं। इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान रोहित की पारियां- 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10 और 3 रन की रही हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कम से कम चार पारियों में बल्लेबाजी करने वाले खिलाडिय़ों में रोहित का औसत सबसे खराब है। उनका औसत नाथन लियोन और मोहम्मद सिराज से भी खराब रहा है। रोहित ने इस सीरीज में छह पारियों में 5.50 की औसत से 51 रन बनाए हैं। लियोन और सिराज का औसत 6.00 का रहा है। वहीं, बुमराह ने 10 की औसत से रन बनाए हैं।