भाजपा का फैसला जन विरोधी: टीकाराम जूली

  • कांग्रेस सदन से लेकर सडक़ तक करेगी आंदोलन
  • भजन सरकार के 9 जिलों को समाप्त करने वाले फैसले पर बवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि इसी वर्ष अगस्त में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख जैसे छोटे केंद्र शासित प्रदेश में 5 नए छोटे जिलों की घोषणा की थी। जबकि, राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है, वहां भाजपा की सरकार ने 9 जिलों को समाप्त कर दिया। यह फैसला निंदनीय और जनविरोधी है। कांग्रेस पार्टी इस निर्णय का कड़ा विरोध करती है और आने वाले दिनों में सदन से लेकर सडक़ तक आंदोलन करेगी। सीकर में भी सरकार के इस फैसले को लेकर विरोध शुरू हो गया है।
माकपा नेता भागीरथ नेता ने बताया कि शेखावाटी में भाजपा हमेशा ही कमजोर रही है, विधानसभा चुनाव में यहां से सिर्फ तीन ही विधायक जीत हासिल कर सके और लोकसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन के अमराराम सांसद चुने गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां भाजपा कमजोर रही है, वहां उस क्षेत्र के साथ उसका दुर्भावनापूर्ण व्यवहार रहा है। इसी बात को लेकर सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला निरस्त किया है। उन्होंने कहा कि आज हमने सरकार के इस फैसले के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर विरोध जताया है और सरकार से मांग रखी है कि सरकार जिलों और संभागों को निरस्त करने का फैसला वापस ले।

सांसद राजकुमार रोत ने जताई कड़ी नाराजगी, सीकर में सीएम का पुतला फूंका

बांसवाड़ा संभाग को निरस्त करने पर सांसद राजकुमार रोत ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह फैसला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता के लिए अन्यायपूर्ण है। रोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, बांसवाड़ा संभाग को निरस्त करके राज्य सरकार ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर की जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है। मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा पर रहने वाला एक गरीब आदिवासी 240 किलोमीटर की दूरी तय कर उदयपुर आने की सोच भी नहीं सकता।

Related Articles

Back to top button