बुमराह आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ नामित

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाए 32 विकेट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्टार गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी की थी। 32 विकेटों के साथ वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने। अब उन्हें इसका इनाम मिला है। बुमराह फिलहाल पीठ की ऐंठन की समस्या से जूझ रहे हैं।
वह रविवार को खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। उन्होंने पांच मैचों की इस सीरीज में 150 से ज्यादा ओवर फेंके। इस पुरस्कार की दौड़ में बुमराह के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेन पेटरसन भी शामिल हैं। तेज गेंदबाज कमिंस ने दिसंबर में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट में 17.64 की औसत से 17 विकेट हासिल किए। कमिंस ने महीने का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एडीडले में 57 रन पर पांच विकेट चटकाकर किया। इसके अलावा कमिंस ने मेलबर्न में 49 और 41 रन की उपयोगी पारियां भी खेलीं। वहीं, पेटरसन ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दो टेस्ट में 16.92 के औसत से 13 विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी।

देवजीत सैकिया होंगे बीसीसीआई के नए सचिव

नई दिल्ली। देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में 12 जनवरी को निर्विरोध क्रमश: बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष चुना जाएगा। दरअसल, चुनाव लडऩे वालों की अंतिम सूची में केवल यही दो उम्मीदवार हैं। चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की सूची बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व सीईसी अचल कुमार जोती ने मंगलवार को तैयार की। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख पिछले सप्ताह समाप्त हो गई जबकि नामांकन वापस लेने की समय सीमा मंगलवार दोपहर दो बजे समाप्त हो गई। सैकिया एक दिसंबर को जय शाह के आईसीसी के चेयरमैन के रूप में पदभार संभालने के बाद से बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। यह पद आशीष शेलार द्वारा खाली किया गया था जिन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी।

Related Articles

Back to top button