12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राजनीतिक दलों के नेता लगातार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी बीच सीएम आतिशी ने क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘लोगों ने आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति का समर्थन करने के लिए पैसे दान किए। हम चुनाव के लिए बड़े व्यापारियों से पैसे नहीं लेते। आप सरकार आम लोगों के लिए काम करती है।

2 हरियाणा में नशे की समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि हरियाणा की जवानी नशे की भेंट चढ़ रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों ने हरियाणा को उड़ता हरियाणा बना दिया है। उन्होंने कानून व्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भी हरियाणा सरकार को आड़े हाथों लिया।

3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 13 जनवरी को जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन करेंगे। जेड मोड टनल जम्मू-कश्मीर के विकास को गति देगा। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस सुरंग का दौरा किया और यहां की खूबसूरत तस्वीरें साझा की। पीएम मोदी ने भी एक्स पर लिखा कि मैं भी सोनमर्ग आने का इंतजार कर रहा हूं।

4 दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के बयान से सियासी बवाल मचा हुआ है। दरअसल बीजेपी केजरीवाल पर यूपी और बिहार के लोगों का अपमान करने का आरोप लगा रही है। इसके साथ ही मांफी मांगने का भी अपील कर रही है। बीजेपी का कहना है कि ये उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को बदनाम करने की कोशिश है।

5 डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में देश विदेश से लोग शामिल होंगे। ऐसे में भारत की तरफ विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए भारत सरकार को निमंत्रण दिया है. इसमें भारत सरकार का प्रतिनिधित्व एस जयशंकर करेंगे.

6 बिहार चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। ऐसे में बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है। राहुल गांधी 18 जनवरी को एकदिवसीय दौरे पर पटना आएंगे। इस दौरान वे संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही सदाकत आश्रत में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का ये दौरा प्रदेश कांग्रेस के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

7 हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। ऐसे में बता दें कि सीएम सुक्खू ने शनिवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र के हड़ेटा में चार करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित आर्थिक विकास और आजीविका सृजन परियोजना (नवजीवन) का शिलान्यास किया। इस परियोजना के तहत चिल्ड्रन पार्क, वॉकिंग ट्रेल, योगा की सुविधा, कैफेटेरिया, वॉच टावर तथा तीन कॉटेज सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।

8 मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश की लाड़ली बहनों को शाजापुर जिले के कालापीपल से 1,250 रुपये की राशि अंतरित करेंगे, जिसे लेकर तैयारी कर ली गई है. मकर संक्रांति के अवसर पर सरकार महिलाओं को सुहागन का सामान भी वितरित करने वाली है.

9 मिदनापुर में कथित तौर पर चिकित्सकीय लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि ”आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार-हत्या मामले की जांच के दौरान यह पता चला कि मेडिकल कॉलेजों में नकली दवाओं की आपूर्ति की जा रही है. पश्चिम बंगाल में…पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आम आदमी की जिंदगी की कोई परवाह नहीं है.

10- 16वें एपीजे कोलकाता लिटरेरी फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हसीना जब तक चाहें भारत में रह सकती हैं। अय्यर ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी के पिछले महीने ढाका दौरे पर जाने और वहां उच्चाधिकारियों के साथ चर्चा पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि बातचीत जारी रहनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button