चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी बाहर
4PM न्यूज़ नेटवर्क: चैंपियंस ट्रॉफी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे सभी देशों ने अपनी टीम का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आज (12 जनवरी) अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि यह टूर्नामेंट 19 फरवरी 2025 से कराची, पाकिस्तान में शुरू होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने अपनी टीम का कप्तान नजमुल हसन शांतो को बनाया है। अनुभवी तेज गेंदबाज मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं, लेकिन स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में शाकिब अल हसन को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले करारा झटका लगा है। दरअसल, वह अपने गेंदबाजी एक्शन के दूसरे टेस्ट में फेल रहे जिसके बाद उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया। शाकिब के अलावा लिटन दास को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- बांग्लादेश की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है।
- यह एक कठिन ग्रुप है, जिसमें बांग्लादेश को अपनी क्षमता दिखाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।
- ये मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा, दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होगा।