ठंड के कहर से गाजियाबाद में 1 से 8 तक के स्कूल 18 जनवरी तक रहेंगे बंद
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। जिसकी वजह से गाजियाबाद में ठंड के चलते 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। कड़ाके की ठंड के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने भीषण शीत लहर के मद्देनजर यह आदेश जारी किया है। इससे पहले 11 जनवरी तक स्कूल बंद रहने के निर्देश जारी किए गए थे। जानकारी के अनुसार बच्चों की छुट्टी रहेगी लेकिन स्टाफ उपलब्ध रहेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सख्त रूप से आदेश का पालन करने की बात कही। ये छुट्ठियां बच्चों को ठंड से बचने के लिए दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करना है। छात्र, अभिभावक और स्कूल स्टाफ इस छुट्टी का अधिकतम लाभ उठाते हुए तदनुसार योजना बना सकते हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को आदेश जारी किया है कि वे इस आदेश का सख्ती से पालन करें। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के आदेश के बाद इसे लागू किया गया है। यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा। सीबीएसई, आइसीएसई, वित्त विहीन, शासकीय और अशासकीय स्कूल भी इस आदेश के दायरे में रहेंगे। वहीं आदेश के बाद भी कुछ स्कूल खोले जाते हैं। यदि कोई स्कूल खोला जाता है उस पर कार्रवाई की जाएगी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद भी जिले में कुछ निजी स्कूल खुल रहे हैं।
- अभिभावक काफी समय से मांग कर रहे हैं कि जो स्कूल आदेश का उल्लंघन करते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।