महाकुंभ में आए 2 श्रद्धालुओं की मौत, 11 लोगों को आया हार्ट अटैक 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सर्दी का कहर जारी है। इस दौरान प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक जमावड़ा यानी महाकुंभ सोमवार (13 जनवरी) को पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पहले प्रमुख स्नान अनुष्ठान के साथ शुरू हो गया। प्रथम स्नान पर्व के दौरान मौसम में आए अचानक बदलाव ने महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। असम और छत्तीसगढ़ से आए दो श्रद्धालुओं की सर्दी के कारण मौत हो गई, जिससे मेला क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, मेला क्षेत्र के अस्पतालों में पूरे दिन मरीजों का तांता लगा रहा।

वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि महाकुंभ मेले के दौरान दो दिनों में कुल 11 लोगों को हार्ट अटैक आ गया है। जिनमें से 6 श्रद्धालु परेड मैदान स्थित केंद्रीय अस्पताल में और पांच सेक्टर-20 के सब सेंटर हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचे। ऐसे में राहत की बात ये है कि 9 श्रद्धालुओं को उपचार के बाद आराम मिल गया, जबकि दो को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार केंद्रीय अस्पताल का 10 बेड का ICU वार्ड हृदय रोगियों से भर गया। इस मामले में चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में लगातार हो रहे बदलावों के कारण हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं और श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

 

 

Related Articles

Back to top button