आग के तांडव से ऑस्कर अवार्ड के नामांकन की घोषणा में देरी, अब इस दिन होगा ऐलान
4PM न्यूज़ नेटवर्क: अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग ने हॉलीवुड को भी हिला दिया है। एक ओर जहां कई सितारों ने अपने घर खो दिए वहीं कई की जिंदगी बदल गई है। इसके प्रभाव के चलते ही ऑस्कर नॉमिनेशन की डेट भी दोबारा बदली गई है। इस दौरान 97वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकन की घोषणा को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने बताया कि अब नामांकन की घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी। इस बार नॉमिनेशन की मूल तिथि से लगभग एक सप्ताह इसे आगे बढ़ा दिया गया है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की रिपोर्ट के अनुसार नॉमिनेशन की घोषणा अब 23 जनवरी को की जाएगी। सभी नॉमिनेटेड सितारे के नाम भी उस समय उजागर होंगे।
अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बिल क्रेमर और अकादमी के अध्यक्ष जेनेट यांग ने अपने बयान में कहा कि हम सभी आग के प्रभाव और हमारे समुदाय में इतने सारे लोगों को हुए भारी नुकसान से स्तब्ध हैं। अकादमी हमेशा से फिल्म उद्योग को एकजुट करने वाली शक्ति रही है और हम कठिनाइयों का सामना करते हुए एक साथ खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- ऑस्कर आयोजित करने वाले संगठन ने अपने वार्षिक नॉमिनेटेज सदस्यों के लंच को रद्द करने का भी निर्णय लिया है।
- वैज्ञानिक और तकनीकी पुरस्कार, जो पहले 18 फरवरी के लिए निर्धारित थे, अब उनकी भी तारीख बदली जाएगी।
- 97वां ऑस्कर 2 मार्च को डॉल्बी थिएटर में होगा, हुलु पर लाइव स्ट्रीम होगा।