दिल्ली की CM आतिशी ने दाखिल किया नामांकन
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज (14 जनवरी) को मुख्यमंत्री आतिशी (Chief Minister Atishi) ने कालकाजी सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके साथ ही सीएम आतिशी ने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है। जानकारी के मुताबिक आतिशी को इस निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के रमेश सिंह बिधूड़ी से कड़ी चुनौती मिल सकती है। वह एक अनुभवी राजनीतिक नेता हैं और इस निर्वाचन क्षेत्र में आतिशी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं। दक्षिण दिल्ली से पूर्व सांसद और तुगलकाबाद से तीन बार विधायक रह चुके बिधूड़ी को उनके मजबूत राजनीतिक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है, वहीं कांग्रेस ने अलका लांबा को इस सीट से उतारा है जो राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी।