दहशत के साये में मुंबई घिर गई फडणवीस सरकार
- लीलावती हॉस्पिटल में मौत और जिंदगी के बीच अभिनेता सैफ
- बॉलीवुड में डर पैदा करने के इरादे से दिया गया घटना को अंजाम!
- देश की आर्थिक राजधानी में तीसरी बड़ी घटना
- सैफ अली खान को चाकू से मारने की कोशिश
- कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष महायुति सरकार पर हमलावर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। मायानगरी मुंबई में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है। एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। सैफ को 6 बार चाकू मारा गया। उनकी हालत चिंताजनक है और लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रह है। जिस समय उनपर हमला हुआ उस समय उनकी पत्नी करीना कपूर और बच्चे घर पर सो रहे थे।
हमले की कई कहानियां सामने आ रही है। पुलिस ने तीन घरेलू नौकरों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है वहीं चाकू मारने वाल शख्स फरार बताया जा रहा है। क्राइम ब्रांच की सात टीमे इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। सैफ पर हमले के बाद मुंबई में अफरातफरी का माहौल है। फडणवीस सरकार के गठन के बाद यह तीसरी बड़ी वारदात है जिससे पूरी मायानगरी दहल गयी है। विपक्ष इसे गुंडाराज बता कर मायानगरी में डर पैदा कर बालीवुड से वसूली की दिशा में उठाया गया हथकंडा बता रहा है।
परिजनों ने की धैर्य बनाये रखने की अपील
घटना के बाद सैफ और करीना दोनों की टामों ने प्रशंसकों से धैर्य बनाये रखने की अपील की है। करीना कपूर की टीम ने कहा कि सैफ के हाथ में चोट लगी है, उनका इलाज हो रहा है। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और अटकलें न लगाएं। हमले में घायल एक्टर सैफ अली खान का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने पुष्टि की है कि सैफ के शरीर पर छह बार चाकू से हमले किए गए हैं। जिसमें दो जख्म काफी गहरे हैं। सैफ अली की टीम ने भी एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश की गई थी। उनकी अस्पताल में सर्जरी हो रही है। लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू घोंपा और उन्हें सुबह 3:30 बजे लाया गया। उत्तमानी ने कहा कि सैफ को छह चाकू घोंपे गए हैं जिनमें से दो गहरे हैं। यह रीढ़ के पास है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेटोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है।
सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने जताई नाराजगी
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमला होने की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। वहीं, अब ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने इस हमले की गहन जांच की मांग की है। एआईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता के एक बयान में कहा, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास पर डकैती के प्रयास के बाद हुए चौंकाने वाले हमले ने इंडस्ट्री में डर का माहौल पैदा कर दिया है। यह घटना बाबा सिद्दीकी की दुखद हत्या के तुरंत बाद हुई है, जिससे मुंबई में हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को टारगेट करने के अपराधों के बारे में चिंताएं और बढ़ गई हैं।
बहादुरी से लड़े सैफ
सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में चोरी की कोशिश की गई। सूत्रों के अनुसार, घटना के समय करीना और उनके बच्चे घर पर थे। एक सूत्र ने दावा किया कि सैफ ने अपने परिवार की रक्षा के लिए बिना हथियार के चोर से लड़ाई की। सैफ ने हमलावरों से बहादुरी से मुकाबला किया और परिवार को नुकसान पहुंचने से बचाया। इस हाथापाई में वह घायल हो गए। हमलावर के पास हथियार था, जबकि, सैफ निहत्थे थे।
सुप्रिया सुले ने जताई चिंता
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) के नेता सुप्रिया सुले ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने मुंबई में सैफ के घर पर ही एक शख्स की ओर से किए गए हमले पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह सुरक्षित हैं। सुले ने पुणे के बारामती में मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में करिश्मा कपूर से फोन पर बात की। सुले को करिश्मा कपूर ने बताया कि सैफ अली खान अस्पताल में थे, जबकि करीना घर लौट आई थीं। सांसद करीना कपूर खान की मौसी रीमा जैन की दोस्त हैं, जो फिल्म निर्माता और अभिनेता दिवंगत राज कपूर की बेटी हैं।
देश में सेलेब्रिटी सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों का क्या होगा : प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (यूबीटी) से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा कि अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं, तो मुंबई में कौन है। उन्होंने कहा कि कितनी शर्म की बात है कि मुंबई में जान से मारने की एक और हाई-प्रोफाइल कोशिश देखी गई, सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है। यह घटनाओं की एक श्रृंखला के बाद है जो दर्शाता है कि बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने का एक जानबूझकर प्रयास किया गया है। चतुर्वेदी ने उस हमले का भी जिक्र किया जिसमें अनुभवी राजनेता बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई और अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी हुई।शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि सैफ अली खान के घर में घुसकर चोरों ने उन पर रात को जानलेवा हमला किया। चाकू घोंपकर उन्हें घायल कर दिया। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये सब खबर सुनकर मन बहुत दुखी होता है कि अगर इस देश में सेलीब्रेटी सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों का क्या होगा?
सैफ अली खान पर हमला चिंता का विषय : क्लाइड क्रैस्टो
शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी खेमे के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि अगर सैफ अली खान जैसे हाई-प्रोफाइल लोगों पर उनके घरों में हमला किया जा सकता है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं। उन्होंने लिखा कि सैफ अली खान पर हमला चिंता का विषय है क्योंकि अगर इतने उच्च स्तर की सुरक्षा वाले लोगों पर उनके घरों में हमला हो सकता है, तो आम नागरिकों का क्या हो सकता है? पिछले कुछ वर्षों में नरमी के कारण महाराष्ट्र में कानून का डर कम होता दिख रहा है।