02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। बैठक शुरू होने से पहले राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण की ताजा जानकारी दी। नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि महाकुंभ के चलते राम मंदिर निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। महाकुंभ स्नान करने के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं।

2 संगम स्थली तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर अब तक आठ करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। अधिकृत सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम तक महाकुंभ के मौके पर त्रिवेणी में आठ करोड़ 26 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है।

3 अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूदेव प्रसाद शर्मा ने पंजाब बॉर्डर की ओर कूच करने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि हजारों किसान, भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले, उत्तर प्रदेश से पंजाब बॉर्डर की ओर प्रस्थान करेंगे. इस आंदोलन की तैयारियां जोरों पर हैं.

4 महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज एयरपोर्ट में हवाई यात्रियों की आवाजाही का कीर्तिमान बन गया है। महज सात दिन में ही यहां 30 हजार से ज्यादा यात्रियों का आवागमन हुआ। प्रयागराज एयरपोर्ट केे निर्माण के बाद यह किसी भी एक सप्ताह में अब तक की सर्वाधिक यात्रियों की संख्या है।

5 यूपी में बिजली बकायेदारी और चोरी रोकने के लिए तिर्वा और उन्नाव में बड़ी कार्रवाई की गई। आपको बता दें कि तिर्वा में 178 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए और 4 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। उन्नाव में 83 लोगों ने ओटीएस में पंजीकरण कराया और 85 के कनेक्शन काटे गए।

6 बीते 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस घटना में आठ लोगों की मौत हुई थी जिनमें चार किसान शामिल थे। आरोप है कि किसानों को एक एसयूवी वाहन ने रौंद दिया था। इस मामले के मुख्‍य आरोपी अजय म‍ि‍श्रा थे। अब उस पर गवाहों को प्रभाव‍ित करने का आरोप लगा है।

7 यूपी के मुरादाबाद के एक गांव में प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग और छत से देसी बम फेंके जाने की घटना से सनसनी फैल गई है। रविवार देर शाम हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

8 यूपी के अमरोहा में आर्टिस्ट जुहैब खान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की की तस्वीरें बनाई। बता दें कि भारतीय कलाकार ने कोयले और चाक का उपयोग करके डोनाल्ड ट्रम्प की छह फीट की ये तस्वीर बनायी है। यह जुहैब खान की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए तोहफा है। दरअसल जुहैब समसामयिक घटनाओं पर आधारित अपनी चित्रकारी को लेकर चर्चा में रहते हैं।

9 कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा इतिहास को तोड़ना-मरोड़ना चाहती है। जबकि कांग्रेस इतिहास के प्रति प्रतिबद्ध, कटिबद्ध और कृतसंकल्पित है खासकर राहुल गांधी। हम संविधान और संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा करेंगे। भाजपा के इशारे पर संवैधानिक संस्थाओं द्वारा संविधान का पालन नहीं हो रहा है।

10 उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस करना भारी पड़ सकता है. योगी सरकार अब ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए नए सिरे से हर जिले में एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो इस पर पूरी नजर रखेगी. यहीं नहीं स्वास्थ्य निदेशालय की तरफ से सभी सरकारी डॉक्टरों से इस संबंध में हलफनामा भी मांगा गया है.

 

 

Related Articles

Back to top button