05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी बीच भाजपा ने चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है लेकिन, इस फैसले की वजह से पार्टी में घमासान दिख रहा है. बीजेपी के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ नाराज बताए जा रहे थे. वो चंद्रभान पासवान के नामांकन के दौरान भी दिखाई नहीं दिए. लेकिन अब सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी तस्वीर सामने आई है. जिसके बाद माना जा रहा है कि चुनाव से पहले मामला सुलझा लिया गया है.

2 कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी गतिविधियों की प्रकृति से सभी वाकिफ हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा में किसी ने भी संविधान नहीं पढ़ा है और जिन्होंने पढ़ा है, वे इस तरह से बात नहीं करेंगे। राहुल गांधी के बचाव में उन्होंने कहा कि भाजपा उन्हें लोगों के हितों को संबोधित करने और संविधान की रक्षा करने से रोकने के लिए उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, उन्होंने पुष्टि की कि राहुल गांधी जनगणना करेंगे और संविधान की रक्षा करना जारी रखेंगे।

3- 69000 शिक्षक भर्ती का मामला इन दिनों एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल इस मामले में एक बार फिर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने आंदोलन का आह्वान किया है। यह आंदोलन गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व 25 जनवरी से शुरू होगा। इस आंदोलन में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों से 6000 से अधिक महिला व पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे।

4 महाकुंभ मेले में देशभर की सांस्कृतिक विविधता का संगम देखने को मिल रहा है। संगम की रेत पर विभिन्न राज्यों के 12 शानदार पवेलियन सजकर तैयार हो गए हैं। नागालैंड का चांगलो लेह का शोंडोल लोक नृत्य समेत दादर नगर हवेली छत्तीसगढ़ गुजरात मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश उत्तराखंड और राजस्थान की संस्कृति का संगम देखने को मिल रहा है।

5 बीते दिनों संभल में हुई हिंसा के बाद से संभला जिला लगातार चर्चा में बना हुआ है। वहीं इसी बीच संभल के नखासा थाना क्षेत्र की रायसत्ती पुलिस चौकी में मोहल्ला खग्गू सराय निवासी इरफान की मौत हो गई है। युवक को किसी मामले में पुलिस पकड़ कर लाई थी। मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर दिया।

6 यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित लविवि प्रबंधन ने कजाकिस्तान में अपना कैंपस खोलने की घोषणा की है। लखनऊ विश्वविद्यालय का यह संयुक्त परिसर ताजिकिस्तान में स्थित अलमाटी प्रबंधन विश्वविद्यालय के सहयोग से खोला जाएगा। आपको बता दें कि यह जानकारी कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने दी। हालांकि अभी नेपाल में शैक्षणिक परिसर शुरू करने के दावे को 15 महीने बाद भी पंख नहीं लग सके हैं।

7 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। इसी बीच यूपी के भाजपा नेता भी दिल्ली में चुनावी परचर की कमान संभालेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे भोजपुरी स्टार दिल्ली में प्रचार करके रुख भारतीय जनता पार्टी की ओर मोड़ने का प्रयास करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 जनवरी से दिल्ली में प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे.

8 झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड के बाद शासन की ओर से कई तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. चिकित्सा संस्थानों में नए सिरे से आग बुझाने के उपायों के साथ शॉर्ट सर्किट की घटनाओं से बचने के भी इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी के तहत झांसी मेडिकल कॉलेज व कानपुर के तीन चिकित्सा संस्थानों समेत राज्य के 13 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में फायर फाइटिंग सिस्टम व बिजली उपकरण संयंत्र स्थापित किए जाएंगे.

9 इन दिनों बिजली विभाग एक्टिव मोड में है। UPPCL ने गलत बिजली बिल देने वाले मीटर रीडरों पर कार्रवाई करने का फैसला किया है। कंपनी ने मीटर रीडरों को नियुक्त करने वाली कंपनी को पत्र लिखकर तीन दिनों में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अयोध्या मंडल के सभी जिलों के लगभग डेढ़ दर्जन मीटर रीडरों पर कार्रवाई की जा सकती है। जिन मीटर रीडरों पर कार्रवाई होनी है उसमें आस पास के जिले भी शामिल हैं।

10 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में मैनपावर बढ़ाकर काम में तेजी लाई जाए। किसी भी परियोजना की गति सुस्त नहीं होनी चाहिए। हर परियोजना समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण हो, इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button