7 बजे तक की बड़ी खबरें
नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद भले ही इंडिया गठबंधन के साथ न हो..... लेकिन कांग्रेस के प्रति उनका रुख अक्सर नरम ही रहा है...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद भले ही इंडिया गठबंधन के साथ न हो….. लेकिन कांग्रेस के प्रति उनका रुख अक्सर नरम ही रहा है….. इस बीच चंद्रशेखर आजाद का कांग्रेस पार्टी के साथ विलय पर रिएक्शन सामने आया है….. इंडिया गठबंधन को समर्थन दिए जाए जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी है….
2… अखिलेश यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया….. अक्सर तो उनकी पोस्ट में किसी न किसी पार्टी या नेता का नाम होता है…. या किसी आरोप प्रत्यारोप का जिक्र होता है…. लेकिन इस पोस्ट में ऐसा कुछ भी नहीं था…. कन्नौज सांसद ने लिखा कि जैसी संगत वैसी वाणी कह गये सब संत-ज्ञानी….. अब माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास के पोस्ट पर जवाब दिया है…..
3… वक्फ अधिनियम पर गठित जेपीसी की बैठक मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई….. भारतीय जनता पार्टी के सांसद और जेपीसी चीफ जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी दलों के सांसद, यूपी सरकार के मंत्री भी पहुंचे….. बता दें कि बैठक के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश अंसारी ने बताया कि आज की मीटिंग बहुत सकारात्मक रही….. यूपी सरकार वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में है….. और उन्होंने कहा कि सबकी भावना है की गरीब मुसलमानों का कल्याण हो वक्फ की जमीन रेगुलेट हो और सही उपयोग में आएं…..
4… उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो का जाल और बढ़ाने की तैयारी हो रही है….. पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड से इजाजत मिलने के बाद जल्द ही बहुप्रतिक्षित पहले फेस का काम शुरू हो जाएगा….. इसके साथ ही यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने छह नए कॉरिडोर बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली है….. जिससे पूरे शहर की कनेक्टिविटी बढ़ेगी…..
5… उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का घमासान तेज हो गया है….. मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी समेत कुल दस उम्मीदवार मैदान में है….. जिसके बाद इस सीट पर लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है…. बहुजन समाज पार्टी ने इस चुनाव से दूरी बनाए हुई है…. और कांग्रेस सपा के साथ मिलकर खड़ी है…. ऐसे में इस सीट पर सपा और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी….
6… नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कांग्रेस पार्टी और राहुल व प्रियंका गांधी से रिश्तों को लेकर बड़ी बात कही है…. और उन्होंने कहा कि वो प्रियंका गांधी को अपनी बहन मानते हैं…. और उनके लिए अपना खून तक देने को तैयार हैं…. उन्होंने कहा कि मैं आज भी उन्हें बहन और दीदी ही बोलता हूं….
7… उत्तर प्रदेश स्थित सहरानपुर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने वक्फ अधिनियम पर राजधानी लखनऊ में हुई…. बैठक में योगी सरकार के जवाब पर प्रतिक्रिया दी….. जानकारी के अनुसार योगी सरकार ने जेपीसी की बैठक में जानकारी दी कि वक्फ के दावे के उलट 14 हजार हेक्टेयर नहीं बल्कि 3 हजार हेक्टेयर ही वक्फ की जमीन है….. बाकी 78 फीसदी जमीन सरकार की है….. वहीं अब इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा है कि कब्रिस्तान, दरगाह, मस्जिद को सरकार वक्फ नहीं मान रही है…..
8… यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा वक्फ बोर्ड की तुलना भू-माफिया से करने पर….. एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है…. जिसका गठन संसद में कानून पारित होने के बाद होता है…. मैं उनके बयान की निंदा करता हूं…… यूपी में वक्फ संपत्तियों का गजट नोटिफिकेशन किसने जारी किया….. सरकार गजट नोटिफिकेशन जारी करती है…..
9… उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने…. योगी आदित्यनाथ सरकार पर विकास योजनाओं के लिए आवंटित बजट खर्च नहीं कर पाने को लेकर निशाना साधा है….. उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं हैं लेकिन कमी है तो वो इच्छाशक्ति की है…. और उन्होंने कहा कि सरकार बजट तक खर्च नहीं कर पा रही है…..
10… प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बुधवार 22 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है….. इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है….. बताया जा रहा रहा कि सरकार इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं…. और प्रस्तावों को मंजूरी देगी….. इसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की में डुबकी भी लगाएंगे…..