राजस्थान में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ीं : टीकाराम जूली

  • नेता प्रतिपक्ष बोले- सरकार में कानून व्यवस्था चौपट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अलवर। राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। भाजपा सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और मेहणपुर की घटना इस विफल सरकार की असंवेदनशीलता और जातिवादी मानसिकता का प्रत्यक्ष उदाहरण है। जूली ने कहा कि एक दलित युवक को पानी के मटके को छूने की वजह से बर्बरता से पीटा गया, पूरी रात बंधक बनाकर रखा गया और फिरौती वसूलने के बाद छोड़ा गया।
यह घटना न केवल दलित समाज के सम्मान और अधिकारों पर हमला है, बल्कि यह भाजपा सरकार की दलित विरोधी नीतियों को भी उजागर करती है। जूली ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने जिस समता मूलक समाज और संविधान का सपना देखा था, उसे राजस्थान की भाजपा सरकार ने तार-तार कर दिया है। बाबा साहब ने हमें समानता, न्याय और भाईचारे का मार्ग दिखाया था, लेकिन आज यह सरकार इन मूल्यों की खुलेआम अवहेलना कर रही है।

Related Articles

Back to top button