‘हैप्पी बर्थडे लिटिल ब्रदर’, सनी देओल ने छोटे भाई के जन्मदिन पर शेयर की तस्वीरें

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं।अभिनेता के जन्मदिन पर उनके बड़े भाई और अभिनेता सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर साझा की, जिसमें वह बॉबी को गले लगाते नजर आए। तस्वीर में दोनों के बीच मजबूत रिश्ता साफ दिखाई दे रहा है। तस्वीर के साथ अभिनेता सनी देओल ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया।इंस्टाग्राम पर तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे छोटे भाई, माई लॉर्ड बॉबी।”सनी देओल की पोस्ट पर उनकी बहन ईशा देओल ने भी रिएक्ट किया। अभिनेत्री ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी के साथ विश किया, जबकि अभिनेता राहुल देव ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे बॉबी।”
आपको बता दें कि अभिनेता को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की ढेरों हार्दिक शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं इसी बीच, उनके बड़े भाई अभिनेता सनी देओल ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर अपना प्यार लुटाया। बॉबी देओल का नाम विजय सिंह देओल है लेकिन लोग उन्हें बॉबी देओल के नाम से ही जानते हैं। 27 जनवरी 1969 को पंजाबी जाट परिवार में जन्में बॉबी देओल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के छोटे पुत्र हैं। उनकी मां प्रकाश कौर है। बॉबी देओल ने वर्ष 1977 में फिल्म धरम वीर में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया। बतौर मुख्य अभिनेता बॉबी देओल ने वर्ष 1995 में अपने पिता धर्मेन्द्र निर्मित फिल्म बरसात में काम किया। इसी फिल्म से ट्विकल खन्ना ने भी अपने सिने करियर की शुरूआत की थी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- बॉबी देओल साल 2023 में आई अपनी फिल्म एनिमल के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं।
- इसके अलावा बॉबी हाल ही में ‘कंगुवा’ और ‘डाकू महाराज’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे।