हां में हां मिलाने वालों में से नहीं हूं : किरोड़ी
- बोले- हां जी के दरबार में जो ना कहेगा, वह मरेगा
- मुझे बीजेपी ऑफिस में प्रेसवार्ता नहीं करने दी गयी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा उर्फ बाबा ने विधानसभा बजट सत्र के पहले ही दिन अपने तेवर दिखा दिए। राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा- विपक्ष में रहते हुए मैंने पांच साल तक लगातार संघर्ष किया, लेकिन पार्टी कार्यालय में मुझे पत्रकार वार्ता तक नहीं करने दी गई। उन्होंने कहा कि हां जी के दरबार में जो ना जी कहेगा, वह मरेगा। मेरी हर बात में हां कहने की आदत नहीं है, जो न कहता है वो परेशान होता है।
बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा अध्यक्ष से पूरे बजट सत्र के लिए अवकाश मांग रखा है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि उनकी छुट्टी की एप्लीकेशन पर विधानसभा स्पीकर से ही पूछा जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य है, कभी भी बिगड़ सकता है, क्योंकि आजकल तो जवानों को भी हार्ट अटैक आ जाता है। मंत्री मीणा ने कहा- यह समय समझौतों का है, जो लोग हां में हां मिलाते हैं तो उनके रिश्ते लंबे चलते हैं। मैं हां में हां मिलाने वालों में से नहीं हूं, हमेशा सच बोलता हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा जब विपक्ष में थी तो उन्होंने पूरे पांच साल संघर्ष किया, लेकिन पार्टी कार्यालय में उन्हें पत्रकार वार्ता करने तक नहीं दी गई। इसके बावजूद, वे सडक़ पर खड़े रहे और सत्ता में वापसी का आधार बनाया।
रोजाना सात करोड़ की बजरी निकाली जा ही
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बीसलपुर में ठेके को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि गाद निकालने के नाम पर रोजाना 7 करोड़ की बजरी निकाली जा रही है, जबकि वास्तव में गाद नहीं हटाई जा रही। उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह सरकार की आंखों के सामने हो रहा है, जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।