12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने भगदड़ को लेकर राजनीति करने वालों को आड़े हाथों ले लिया। सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग भ्रमित करके सनातन धर्म के मुद्दे पर षड्यंत्र करने से बाज नहीं आते हैं। श्रीराम जन्मभूमि से लेकर आज तक उनका व्यवहार और चरित्र जग जाहिर है। ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। महाकुंभ में उतरने से पहले मुख्यमंत्री ने पूरे क्षेत्र का हवाई सर्वे कर निरीक्षण किया।

2 यूपी के बलिया जिले की 26 ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत के लिए 19.28 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। प्रथम किस्त के रूप में 2.76 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। चोगड़ा-चिलकहर मार्ग के बनने से स्थानीय लोगों खासकर छात्रों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी।

3 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। ऐसे में महाकुंभ 2025 में भक्तों की भीड़ का आना लगातार जारी है। इसी कड़ी में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने संगम घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही श्रद्धालुओं ने संगम घाट पर पूजा- अर्चना की। इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखा गया।

4 मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं इसी बीच उपचुनाव में समाजवादी पार्टी विधायक अभय सिंह प्रचार करने पहुंचे थे. अभय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार चुनाव प्रचार किया. इस सीट पर 5 फरवरी को होने वाली वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार में अभय सिंह ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी की जीत निश्चित है. उन्होंने केंद्र और राज्य के सरकारों की योजनाओं की जमकर तारीफ की.

5 बलिया में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें ज्यादातर मामले चकबंदी संबंधी आए। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसील के सभी लेखपालों सहित कर्मचारियों को हिदायत दिया कि छोटे-छोटे मामले को लेकर किसी को ज्यादा परेशान न करें। समाधान दिवस में कुल 15 अधिकारी अनुपस्थिति रहे। वहीं डीएम ने एई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

6 बसंत पंचमी के अवसर पर रामनगरी में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। 10 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं और सरयू में डुबकी लगाकर मठ मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं के जय घोष से रामनगरी गूंजने लगी थी। श्रद्धालुओं ने सरयू के घाटों पर डुबकी लगाई और दान पुण्य किया। इसके बाद श्रद्धालुओं का रेला राम की पैड़ी परिसर स्थित प्राचीन नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ा।

7 अयोध्‍या में पुलिस ने दलित महिला की लापता युवती का निर्वस्त्र शव शनिवार को बरामद किया है. युवती की बेरहमी से हत्या कर आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर कई जख्म दिए गए थे। वहीं इस घटना को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हमला बोला। अयोध्या की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रशासन ने तीन दिन पहले ही अगर परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो बच्ची की जान बचायी जा सकती थी.

8 महाकुंभ में हुए हादसे के बाद से लगातार जांच चल रही है। ऐसे में इसमें ज्यादातर पुलिसकर्मियों के होने की बात कही जा रही है। सीएम योगी ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे में सीएम ने आईसीसीसी में वसंंत पंचमी स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पर्व पर व्यवस्थाओं को जीरो एरर रखने के निर्देश दिए। कहा कि इस अवसर पर अखाड़ों की पारंपरिक शोभायात्रा धूमधाम से निकलेगी। इसकी तैयारियां समय से कर ली जाएं।

9 मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी को 1150 लाख रुपये की लूट और छह दिन पहले हुई मारपीट की घटना को अधिकारियों से छिपाने पर सस्पेंड कर दिया है। वहीं सरकारी पिस्टल के गलत रखरखाव पर एक सिपाही को भी सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच बैठाई है। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

10 मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना ग्राम स्थित भटपुरवा कला में सेवापुरी विधानसभा में समाजवादी पार्टी की ओर से पीडीए की बैठक आयोजित हुई। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कहा कि वीवीआईपी जनपद वाराणसी के प्रत्येक तहसील और हर थानो में पूरी तरह व्यापक भ्रष्टाचार व्याप्त है। जिले में उद्योग के लिए एक भी कारखाना नहीं लगा कि जिससे बेरोजगार युवक अपने परिवार का रोजी-रोटी चला सके।

Related Articles

Back to top button