02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 रामनगरी अयोध्या से ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या के मामले में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस वार्ता की इस दौरान घटना की निंदा करते हुए वह फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि यह घटना निर्भया कांड से भी ज्यादा वीभत्स है। सरकार सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है। कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है।
2 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोंडा में आयोजित हो रहे विश्व आर्द्र भूमि दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम योगी ने विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण किया।
3 महाकुंभ में अभी तक जूना अखाड़ा में 4500 नागा संन्यासी और 2150 संन्यासिनी बनाई गईं हैं। जो बचे थे उन्हें संन्यास ग्रहण कराया गया। सेक्टर 20 स्थित गंगा घाट पर सबको 108 बार मंत्रोच्चार के बीच डुबकी लगवाई गई। इसके बाद सभी ने पिंडदान किया। पिंडदान के बाद घर-परिवार से संपर्क खत्म कर स्वयं को मृत घोषित कर दिया। वहीं जानकारी के मुताबिक बता दें कि अबतक 200 पुरुष और 20 महिलाएं नागा संन्यासी बन चुके हैं।
4 माहाकुम्भ में देश विदेश से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं हैं। ऐसी में स्नान के लिए बसंत पंचमी काफी खास मानी जाती है। बता दें कि माघ शुक्ल की पंचमी को बसंत पंचमी मनाई जाती है. आज के दिन देवी सरस्वती की उपासना की जाती है. इसे बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक भी माना जाता है. इस पावन त्योहार को मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे हैं और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
5 राज्य कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ ने बजट में कर्मचारियों की प्रमुख मांगों की अनदेखी करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। महासंघ ने इसके खिलाफ 7-8 फरवरी को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
6 सोमवार बसंत पंचमी के लिए होने वाले स्नान को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि मौनी अमावस्या को जो घटना हुई, वह बेहद दुखद थी. इसलिए हमने अपने अमृत स्नान की पेशवाई को बहुत ही सादगी के साथ निकलने का निर्णय लिया था. सभी ने उसमें साथ भी दिया और वह भव्यता दिखाई नहीं दी थी. जिसके लिए अमृत स्नान की पेशवाई को जाना जाता है, लेकिन सोमवार को होने वाली पेशवाई बहुत ही भव्य और दिव्य तरीके से निकल जाएगी.
7 आगरा में डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की छात्रों को डिग्री वितरण योजना में कई कॉलेज बाधा बन रहे हैं। डिग्री के एवज में छात्रों से शुल्क मांगे जाने की शिकायत विवि के अधिकारियों को मिल रही है। विवि की तरफ से कॉलेज प्राचार्य व निदेशक को डिग्री के बदले शुल्क मांगने पर दंड लगाने की चेतावनी दी गई है।
8 मुरादाबाद रेल मंडल को ट्रेनें मिलने की उम्मीद हैं। मुरादाबाद डिवीजन को पिंक बुक का इंतजार है। लेकिन डिवीजन को रैपिड रेल मिलने की संभावना है। आपको बता दें कि डिवीजन के बायां चंदौसी होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन नहीं है। जिससे बायां चंदौसी वंदे भारत एक्सप्रेस मुरादाबाद डिवीजन की झोली में आ सकती है।
9 उत्तर प्रदेश में आठ लाख कर्मचारियों को योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से स्पष्ट आदेश दिया गया था कि बिना स्व मूल्यांकन भरे और अधिकारी से पास कराए बिना जनवरी माह का वेतन नहीं दिया जाएगा. इस संबंध में अब नया आदेश जारी किया गया है. जिन भी कर्मचारी का वेतन रोका गया था उन सभी को वेतन दे दिया जाएगा. सरकार की ओर से 15 दिन का अतिरिक्त समय सेल्फ अप्रेजल भरने के लिए दिया गया है.
10 ट्रेलर में लदकर जा रहे लोहे के आठ गर्डर रविवार की सुबह करीब 7:00 बजे लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित पखरौली रेलवे क्रासिंग पर गिर गए। जिससे तीन यात्री ट्रेनों समेत छह गाड़ियों का आवागमन करीब डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा। काफी मशक्कत के बाद गर्डर को ट्रैक से हटाकर ट्रेनों का आवागमन शुरू कराया गया। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।