12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच दिल्ली पुलिस ने बीती रात गोविंदपुरी में हुए हंगामे को लेकर सीएम आतिशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने आतिशी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पुलिस ने दूसरा मुकदमा आतिशी के समर्थकों के खिलाफ दर्ज किया है. पुलिस ने आरोप लगाया है कि उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की.
2 बिहार की राजधानी पटना में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक पुराना सचिवालय में शाम चार बजे से प्रस्तावित है। इस बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की जा सकती है। बिहार विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में शुरू होने की संभावना है। कैबिनेट में बजट सत्र की तारीखों पर भी मुहर लगने की संभावना है।
3 पाकिस्तान में मौत होने वाले 480 हिंदुओं की अस्थियां अटारी सीमा के रास्ते भारत लाई गईं। इन अस्थियों को हरिद्वार में पवित्र गंगा नदी में विसर्जित किया जाएगा। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान से हिंदुओं की अस्थियां भारत लाई गई हैं। इससे पहले 2011 और 2016 में भी अस्थियां लाई गई थीं। महंत रामनाथ प्रयागराज कुंभ में भी स्नान करेंगे।
4 दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार अभियान समाप्त हो गया. इस चुनाव में इंडिया ब्लॉक के दो घटक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. इस पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के साथ बैठकर यह तय करना होगा कि हमारी आगे की रणनीति क्या होगी. क्योंकि अगर हम इसी तरह बिखर गए, तो यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा.
5 चंडीगढ़ प्रशासन की सलाहकार परिषद की पहली बैठक में शहर के विकास और समस्याओं पर चर्चा होगी। बैठक में ट्राईसिटी मेट्रो ट्रैफिक समस्या मल्टीलेवल पार्किंग लाल डोरा लीज होल्ड टू फ्री होल्ड हेरिटेज स्टेटस और निगम की वित्तीय स्थिति जैसे मुद्दे उठेंगे। पहली बार भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं का सलाहकार परिषद से पत्ता साफ कर दिया गया है।
6 राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस संसदीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ संसदीय विशेषाधिकार हनन नोटिस पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैंने पूरा बयान सुना है। उसमें एक शब्द भी असंसदीय एवं अपमानजनक नहीं है बल्कि उसमें राष्ट्रपति के प्रति श्रद्धा और सहानुभूति है। अगर राष्ट्रपति की गरिमा को किसी ने ठेस पहुंचाई है तो वो पीएम मोदी हैं। जब ये संसद भवन बनकर तैयार हुआ था तो इस संसद भवन का उद्घाटन देश की संवैधानिक मुखिया से नहीं करवाया गया था..
7 दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब 1 दिन बचे हैं। कल यानी की 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस पूरे अलर्ट मोड पर है। चप्पे चप्पे पर पुलिस का चेकिंग अभियान को तेज हो गया है। इसी कड़ी में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने रोहिणी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। दिल्ली पुलिस ने कई किलोमीटर लंबा फ्लैग मार्च किया। दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।
8 कर्नाटक के धारवाड़ में रथ सप्तमी से पहले 500 से अधिक लोगों ने सूर्य नमस्कार किया। बता दें कि रथ सप्तमी सूर्यनारायण की पूजा करने का और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है। सूर्य सप्तमी आरोग्य के लिए बहुत खास है, इस दिन सूर्य नमस्कार करने का विशेष महत्व है। इस बार 7 फरवरी को रथ सप्तमी फरवरी को मनाया जाएगा। इसी कड़ी में आगामी रथ सप्तमी से पहले कर्नाटक के धारवाड़ में 500 से अधिक लोगों ने 108 सूर्य नमस्कार किए।
9 बिहार में कलाकारों के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि आने वाले दिनों में प्रदेश में फिल्म उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही जिलों में अटल कला भवन का निर्माण होगा. इसे लेकर कला संस्कृति मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि बिहार के सनातनी धरोहरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. जिलों में अटल कला भवन निर्माण के जरिए कलाकारों को मदद मिलेगी. कहा कि स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के साथ कलाकारों को प्रशिक्षण भी मिलेगा.
10 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रसाशन एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। वहीं इसी बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली की जनता से 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी दिल्लीवासियों को वोट करना चाहिए और विज्ञापनों के प्रभाव से हटकर दिल्ली के विकास के लिए अपनी सरकार का चयन करना चाहिए।