करोड़ों Android और iPhone यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, इन ऐप्स में मिला ये नया वायरस
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-06-at-3.12.56-PM.jpeg)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: अगर आप भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल, लाखों Android और iPhone यूजर्स पर इन दिनों बड़ा खतरा मंडरा रहा है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लाखों यूजर्स इस समय खतरे में है। हाल ही में एक बेहद खतरनाक वायरस गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर में पाया गया है। इस नए वायरस का नाम SparkCat है जो कि यूजर्स के फोन में मौजूद फोटोज को स्कैन करके डेटा चोरी करता है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर पर मौजूद कई ऐप्स में ‘SparkCat’ नाम का एक मालिसियस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट छिपा हुआ है। यह मैलवेयर ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके क्रिप्टोक्यूरेंसी वॉलेट रिकवरी फ्रांसेस (seed phrases) को चुराने के लिए डिजाइन किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अकेले Google Play Store पर इससे इन्फेक्टेड ऐप्स को 2.42 लाख से ज्यादा बार लोगों ने डाउनलोड किया है। iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर यह खतरा बढ़ रहा है। अब तक 18 एंड्रॉयड और 10 iOS ऐप्स में इस मैलवेयर के होने की पुष्टि हो चुकी है जिसमें ChatAi भी शामिल है। हालांकि सभी ऐप्स के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं। इस समय एक नया वायरस स्मार्टफोन को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। यह मैलवेयर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही तरह के डिवाइसेस को अपना निशाना बना रहा है। इसलिए आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से 2.42 लाख लोगों ने किया डाउनलोड
रिपोर्ट्स के मुताबिक SparkCat से इन्फेक्टेड ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से करीब 2.42 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। अब तक करीब 18 एंड्रॉयड ऐप्स और 10 iOS ऐप्स में SparkCat को पाया गया है। ऐसे में आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है। अगर आपने इन्हें डाउनलोड किया है तो तुरंत अनइंस्टाल करके डिलीट कर दें। यह कितना खतरनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यह Chinese, Japanese, Korean, English, Czech, French, Italian, Polish, and Portuguese समेत कई भाषाओं के कुछ खास कीवर्ड्स को पहचानता है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- अधिकांश यूजर्स अपने रिकवरी फ्रेज का स्क्रीनशॉट लेकर स्टोर कर लेते हैं।
- इन स्क्रीनशॉट को Sparkcat, Google ML Kit OCR के जरिए स्कैन करता है।
- यह मैलवेय यूजर के डिवाइस में मौजूद इमेज को स्कैन करता है और क्रिप्टो वॉलेट रिकवरी फ्रेज को चुराता है।