भारत और इंग्लैंड के बीच इस दिन होगा दूसरा मुकाबला, जानें टीम इंडिया का रिकॉर्ड

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी (रविवार) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि इस मैदान पर अब तक कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने कुल 19 मैच खेले हैं। पहले वनडे में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था, दूसरे वनडे में भारतीय दिग्गज विराट कोहली की वापसी तय मानी जा रही है।

कटक के इस मैदान पर टीम इंडिया लगभग 6 साल के बाद कोई वनडे मैच खेलेगी। ऐसे में यहां पर भारतीय टीम का अब तक यहां कैसा रिकॉर्ड रहा है? इस पर अब सभी की नजरें टिकी हुईं हैं। टीम इंडिया को इस मैदान पर खेले गए 19 मुकाबलों में से 13 में जीत मिली है, जबकि चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 2 मुकाबले रद्द रहे हैं। यहां कि पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 225 से 230 रनों के बीच रहा है। आपको बता दें कि इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के ही नाम है जो उन्होंने साल 2017 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ ही बनाया था, जिसमें भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में 381 रन बनाए थे।
  1. कटक के Barabati Stadium ने अब तक कुल 27 वनडे मैचों की मेजबानी की है।
  2. इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं।
  3. वहीं 16 मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम मैदान पर उतरी है।

जानें कब-कहां देखें लाइव मैच?

  • भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे रविवार (9 फरवरी) को कटक के बारबाती स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि लाइव स्टीमिंग डिज्नी हॉट स्टार पर होगी।
  • यह मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा, टॉस आधे घंटे पहले दोपहर 1 बजे होगा।

 

Related Articles

Back to top button