तड़पकर मरने से मोक्ष नहीं मिलता: उमा

  • कुंभ भगदड़ पर पूर्व बीजेपी नेता बोलीं- लाशों पर राजनीति अच्छी नहीं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मची भगदड़ में कई लोगों की जांच चली गई। अब इसे लेकर भाजपा की कद्दावर नेता उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। भगदड़ हुई है, लोगों की मौत हुई है, बहुत दुखद हादसा हुआ है, हमारे लिए बहुत दुखद बात है कि हम उनके जीवन को बचा नहीं सके। हम सब इस बात को लेकर शोकमग्न हैं, लेकिन लाशों को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए, यह अच्छा नहीं है। भगदड़ को लेकर किसी तरह की साजिश के सवाल पर उमा भारती ने कहा, जहां कमिश्नर का वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रहे हैं कि आप लोग स्नान करके निकल जाएं।
इसके बाद अचानक बैरिकेडिंग हटाकर लोग दौड़ पड़ते हैं। इस पर कमेटी बैठ चुकी है, वो जांच करेगी और सच्चाई सामने आए। अचानक ऐसा कैसे हुआ यह सब सामने आना चाहिए। कथावचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर उमा भारती ने कहा कि कुंभ में स्नान करने से मोक्ष प्राप्त होता है। यह बात सत्य है। लेकिन, कुचलकर जाने, तड़प-तड़पकर मरने से ऐसा नहीं होता। जो जीवित रहते हैं, जिनके परिवार जिंदगी भर तड़पते हैं उन्होंने कौन सा पाप किया था। धीरेंद्र शास्त्री मेरे छोटे भाई जैसे है। लेकिन, संत को अपनी संवेदना का बहुत ध्यान रखना है और उसके प्रति सजग भी रहना चाहिए।

सिपाही के पास इतना पैसा तो ऊपर तक कितना विकराल होगा : उमा भारती

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके करीबियों चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल से लोकायुक्त के बाद अब ईडी पूछताछ कर रही है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चेक पोस्ट घोटाले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवैध कमाई का स्तर कितना बड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा लोग शराबबंदी का विरोध यह कहकर करते हैं कि इससे राजस्व का नुकसान होगा, लेकिन जब एक सिपाही ही इतनी बड़ी रकम कमा सकता है, तो सोचिए कि नीचे से ऊपर तक यह कमाई कितनी भीषण और विकरल होगी। हम राजस्व कमाने के लिए शराब पिलाकर करोड़ों लोगों की जिंदगी से खेलते है, जबकि इधर कई हजार करोड़ रुपए घोटाले में गायब हो जाते हैं। इस विसंगतति को ठी करना ही हमारा राष्ट्रधर्म है।

Related Articles

Back to top button