विराट कोहली की वापसी पर यशस्वी होंगे बाहर!
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/kohli-copy.jpg)
- कुलदीप की जगह वरु ण चक्रवरती को मिल सकता है मौका
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कटक। भारतीय टीम रविवार को जब दूसरे वनडे में इंग्लैंड का सामना करेगी तो सबकी नजर विराट कोहली पर टिकी होगी। विराट पहले वनडे में घुटने की चोट की वजह से नहीं खेले थे। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ 87 रन की पारी खेलकर भारत को चार विकेट से जीत दिलाने वाले शुभमन गिल ने स्पष्ट किया है कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है और वह कटक में होने वाले दूसरे वनडे में खेलने उतरेंगे। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि दूसरे वनडे में श्रेयस और यशस्वी जायसवाल में से किसे बाहर किया जाएगा?
हालांकि, श्रेयस ने जिस तरह की पारी खेली, उनके बाहर होने की संभावना कम है। विराट अगर दूसरे वनडे में खेलते हैं तो उन्हें अपनी फॉर्म और फिटनेस दोनों साबित करनी होगी। वहीं शुभमन गिल ने भी 87 रन की पारी खेलकर अपनी जगह पक्की कर ली है। विराट की टीम में वापसी यशस्वी को बाहर करने पर हो सकती है, जिन्होंने अपने पहले मैच में 15 रन बनाए थे। ऐसे में गिल ओपनिंग करने उतर सकते हैं। वहीं कुलदीप यादव की जगह वरूण चक्रवरती को मौका मिल सकता है। इसके अलावाचयन को लेकर ये सारे समीकरण रोहित शर्मा पर और ज्यादा दबाव बना रहे हैं। वही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो लंबे समय से रन नहीं बना रहे हैं। नागपुर में भी वह सात गेंद में दो रन बना सके। हालांकि, अभी यह पहला वनडे है और खुद को बाहर करने की नौबत कटक में नहीं आनी चाहिए, लेकिन यह तय है रोहित जब कटक में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उन पर रन बनाने का अत्यधिक दबाव होगा। रोहित के साथ गिल ओपनिंग उतर सकते हैं, जबकि कोहली तीसरे और फिर श्रेयस का नंबर आएगा।
जडेजा दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में हुए शुमार
- कपिल-अकरम और पोलाक की खास सूची में हुए शामिल
नई दिल्ली। रवींद्र जडेजा ने पहले वनडे में नौ ओवर में महज 26 रन देकर तीन विकेट झटके। इसी के साथ जडेजा का नाम दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार हो गया है। उनसे पहले यह मुकाम पाकिस्तान के वसीम अकरम, दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी और भारत के महान कपिल देव ने हासिल किया है। वसीम ने 6615 रन बनाए थे और 916 विकेट लिए, जबकि पोलाक के नाम 7386 रन और 829 विकेट हैं। शाकिब ने तीनों प्रारूप को मिलाकर 14370 रन बनाए और 712 विकेट लिए हैं। वहीं, विटोरी ने 6989 रन बनाए और 705 विकेट झटके। कपिल के नाम 9031 रन हैं और 687 विकेट हैं। जडेजा के नाम 6649 रन और 600 विकेट हैं। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 रन आउट किए, 148 कैच लिए और उपलब्ध डेटा के अनुसार 303 रन बचाए हैं।