पंजाब में भगवंत मान को हटाकर पंजाब के CM बनना चाहते हैं केजरीवाल! BJP नेता का बड़ा दावा

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक इस हार के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कल पंजाब विधायकों के साथ दिल्ली में बैठक करने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को हटाने की योजना बना रहे हैं, यह दावा भारतीय जनता पार्टी ने किया है। इसे लेकर दिल्ली राजौरी गार्डन से बीजेपी के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी विधायक सिरसा ने अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा दावा भी किया है। सिरसा ने कहा कि ‘दिल्ली चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों की दिल्ली में बैठक बुलाई है। मिली जानकारी के मुताबिक वह भगवंत मान जी को अयोग्य करार देकर उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं।’

भगवंत मान को हटाने की योजना बना रहे हैं: बीजेपी

इसके साथ ही बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल पंजाब में नशे की समस्या को नियंत्रित करने में विफल रहने और महिलाओं को 1000 रुपये मासिक सहायता देने के वादे को पूरा न कर पाने का पूरा ठीकरा भगवंत मान पर फोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, केजरीवाल पंजाब के विधायकों से यह कहलवाना चाहते हैं कि वे ‘अच्छे आदमी’ हैं और उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए! सिरसा ने भगवंत मान को सतर्क रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि ”हम दिल्ली को बर्बाद करने वाले व्यक्ति को पंजाब भी तबाह नहीं करने देंगे। कोई पंजाबी यह बर्दाश्त नहीं करेगा। केजरीवाल जी, यह सपना भूल जाइए।”

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायकों और मंत्रियों की दिल्ली में बैठक बुलाई है। दिल्ली चुनाव में AAP को 70 में से केवल 22 सीटें मिलीं, जिससे पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इस बैठक में चुनावी नतीजों के प्रभाव और 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा होगी। वहीं अब पंजाब के आप विधायकों संग केजरीवाल की मीटिंग को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसमें बीजेपी नेता सिरसा ने दावा किया कि अब केजरीवाल पंजाब के सीएम बनना चाहते हैं। अभी बीजेपी के इस दावे पर आम आदमी पार्टी की ओर से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इस बैठक के एजेंडे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
  • ऐसे में अगर BJP के दावों में सच्चाई है तो AAP की पंजाब इकाई में बड़ा राजनीतिक फेरबदल हो सकता है।

 

Related Articles

Back to top button