साध्वी हूं, साध्वी रहूंगी’, ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस से साध्वी बनी ममता कुलकर्णी को लेकर बड़ी खबर सामने आने आ रही है। ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद से सोमवार (10 फरवरी) को इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने महामंडलेश्व पद छोड़ते हुए कहा- ‘साध्वी हूं, साध्वी रहूंगी’। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने इस्तीफे की घोषणा की। ममता कुलकर्णी ने कहा कि आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में मुझे लेकर विवाद है उसके चलते इस्तीफा दे रही हूं, मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी रहूंगी।

उन्होंने कहा कि ‘मैं महामंडलेश्वर यामाई ममता नंद गिरि इस पोस्ट से इस्तीफा दे रही हूं। आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में मुझे लेकर समस्याएं हो रही हैं, मैं 25 साल से एक साध्वी थी और हमेशा साध्वी रहूंगी। मुझे महामंडलेश्वर का सम्मान दिया गया था। लेकिन ये कुछ लोगों के लिए आपत्तिजनक हो गया था। चाहें वो शंकराचार्य हों, या कोई और हो। मैंने बॉलीवुड को 25 साल पहले ही छोड़ दिया था।’  ममता कुलकर्णी ने आगे बताया कि एक शंकराचार्य ने कहा कि ये दो अखाड़ों के बीच ममता फंस गई। लेकिन मेरे जो गुरू हैं, जिनके सानिध्य में मैंने 25 साल तपस्या की। उनकी बराबरी में मुझे कोई नहीं दिखता। सबमें अहंकार है, आपस में झगड़ रहे हैं। मुझे किसी कैलाश या हिमालय में जाने की जरूरत नहीं है।

Related Articles

Back to top button