घर में इंग्लैंड से भारत ने जीती लगातार 7वीं सीरीज
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/rohit-copy.jpg)
- दूसरे वनडे में चार विकेट से दी मात
- रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी, बनाये 119 रन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कटक। भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। कटक के बाराबटी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने बेन डकेट और जो रूट की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 49.5 ओवर में 10 विकेट पर 304 रन बनाए। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी (119 रन) की बदौलत 44.3 ओवर में छह विकेट गंवाकर 308 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड पर घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीत ली है। इसके अलावा विश्व कप 2023 के बाद से वनडे में यह इंग्लैंड की लगातार चौथी हार है। वहीं, पिछले 10 वर्षों में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की नौवीं शिकस्त है। 300+ स्कोर करने के बाद इंग्लैंड को 28वीं बार हार का सामना करना पड़ा है। बता दें लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार हुई थी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी हुई, जिसे जैमी ओवरटन ने तोड़ा। गिल ने 52 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंद पर आउट हो गए। वह सिर्फ पांच रन बना सके।
बतौर कप्तान 50 मैचों में सर्वाधिक वनडे जीतने वाले दूसरे भारतीय बने रोहित
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 50 वनडे मैचों के बाद सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले दूसरे भारतीय बन गए। इस मामले में शीर्ष पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली है। इंग्लैंड को दूसरे वनडे में हराकर रोहित शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। इस मामले में विविएन रिचर्ड्स के साथ संयुक्त रूप से तीसरे कप्तान बन गए। उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने 36 वनडे मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस मामले में शीर्ष पर सी लॉयड (वेस्टइंडीज), रिकी पॉटिंग (ऑस्ट्रेलिया) और विराट कोहली (भारत) मौजूद हैं। तीनों ने बतौर कप्तान 39 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई। दूसरे स्थान पर 37 मैचों में जीत के साथ हैन्सी क्रोनिये का नाम दर्ज है। चौथे स्थान पर अफ्रीका के ही शॉन पोलॉक हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान टीम को 34 मुकाबले जिताए।