महाकुंभ के महाजाम पर CM योगी का बड़ा एक्शन, जारी किए सख्त निर्देश

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। इस बीच महाकुंभ में जाने के लिए प्रयागराज से सटे यूपी के कई इलाकों में श्रद्धालुओं को भयंकर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है। इस कारण यातायात की भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति को संभालने के लिए सख्त निर्देश जारी करते हुए खुद कमान संभाल ली है। सूत्रों के मुताबिक CM योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में एडीजी रैंक के दो बड़े पुलिस अफसरों से काफी नाराज दिखे।

ADG रैंक के दो बड़े पुलिस अफसरों पर भड़के CM

उन्होंने कहा कि महाकुंभ मार्ग पर यातायात थमने न दें। पार्किंग स्थलों का यथोचित उपयोग करें। प्रयागराज में हर दिशा से आगमन हो रहा है। सड़कों पर वाहनों की कतार न लगने दें और ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए। CM योगाी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता-सावधानी की जरूरी है। माघ पूर्णिमा के दृष्टिगत बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट लागू करें। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का सहयोग करें, पार्किंग स्थल से मेला परिसर के लिए शटल बसें बढ़ाएं। CM ने निर्देश दिए कि मेला परिसर में अनाधिकृत एक भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा। एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।

सूत्रों के मुताबिक CM योगी ने ADG प्रयागराज भानु भास्कर से कहा कि आपके ऊपर इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी है। आप कैसे अपनी जिम्मेदारियों से बच सकते हैं। सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और दूसरों पर अपनी जिम्मेदारी नहीं डालनी होगी। वहीं एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण से सीएम योगी बेहद नाराज दिखे। मुख्यमंत्री ने भरी मीटिंग में ADG से कहा कि जब इतना जाम लग रहा था तो आप और आपकी टीम क्या कर रही थी? आपका काम तो सस्पेंशन वाला है।

मीटिंग में सीएम योगी ने कहा कि सभी को पता है की छुट्टी वाले दिन भीड़ बढ़ती है तो शनिवार और रविवार को आपने क्या व्यवस्था की? मुख्य स्नान के दिन आला अधिकारी मौके पर नहीं होते हैं। ऐसे में तो सस्पेंशन की कार्रवाई तो बनती है। अधिकारी यातायात प्रवाह को बेहतर बनाने के लिए डायवर्जन लागू करके, सार्वजनिक परिवहन विकल्पों को बढ़ाकर और सुचारू विनियमन के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात करके काम कर रहे हैं। सरकार ने श्रद्धालुओं से परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्थाओं में सहयोग करने का आग्रह किया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज के किसी स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो।
  • अधिकाधिक मेला स्पेशल ट्रेन और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए।
  • प्रयागराज से वापसी के सभी मार्गों को लगातार खुला रखा जाना चाहिए।
  • प्रयागराज से संबद्ध सभी मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग जारी रखें।

https://www.youtube.com/watch?v=8s8FkLJ2J7Q

Related Articles

Back to top button