रोहित शर्मा अहमदाबाद में रच सकते हैं नया कीर्तिमान, निशाने पर सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बनाने में भी कामयाबी हासिल कर ली। अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबानी के ​लिए तैयार है। वहीं इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम की कोशिश इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को क्लीन स्वीप करने की होगी।

वैसे तो अहमदाबाद में लंबे अर्से से क्रिकेट स्टेडियम है, लेकिन बीच में यहां पर मैच होने बंद हो गए थे, क्योंकि स्टेडियम को नया रूप दिया जा रहा था। ऐसे में यहां पर एक बार फिर से रोहित शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने के लिए मिल सकती है, क्योंकि वह ही यहां के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं।

टीम इंडिया अहमदाबाद में मेजबानी के ​लिए तैयार

दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले ही वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था। लंबे समय से उनका बल्ला रूठा हुआ था, लेकिन अब लगता है कि वे फार्म में आ चुके हैं। ऐसे में अहमदाबाद की बात करें तो यहां पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा ही हैं। रोहित ने यहां पर 7 वनडे मैच खेलकर 354 रन बनाए हैं। यहां उनका औसत 50.57 का है और वे 100 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। अहमदाबाद के इस स्टेडियम पर रोहित शर्मा ने तीन अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन शतक नहीं लगा है। उम्मीद है कि 12 फरवरी को वो मुराद भी पूरी हो जाएगी।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा अगर तीसरे वनडे मैच में 13 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह वनडे में अपने 11000 रन पूरे कर लेंगे। लोगों का मानना है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच सकते हैं। रोहित की बल्लेबाजी और उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए यह संभावना है कि वह इस उपलब्धि को अगले मैच में ही हासिल कर लेंगे।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद शानदार है और उनकी बल्लेबाजी करने के तरीके वे उन्हें एक बेहतरीन हिटर बनाया है।
  • सचिन तेंदुलकर ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 284वां मैच खेलते हुए 11000 वनडे रन पूरे किए थे।
  • सचिन और कोहली के बाद अब रोहित शर्मा इस क्लब में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
  • ऐसे में आने वाले मैचों में रोहित के पास शाहीद अफरीदी के रिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका होगा।

Related Articles

Back to top button