06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद से नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली, लेकिन सभी प्रत्याशियों ने बेहतर चुनाव लड़ा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की.

2 दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद अरविंद केजरीवाल अब पंजाब को सेफ करने में जुटे हुए हैं। वहीं ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों से एकजुटता का आह्वान किया और कहा कि अब उनके पास पंजाब के लिए भी समय रहेगा। उन्होंने पंजाब को जीतने को प्राथमिकता बताया और लोगों से किए वादों को पूरा करने का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी विधायकों से दिल्ली की हार से निराश न होने को कहा और अपने संघर्ष की कहानी सुनाई।

3 प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस के ग्रैंड पैलेस में AI एक्शन समिट को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा AI पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था सुरक्षा और यहां तक ​​कि हमारे समाज को नया आकार दे रहा है। AI इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि AI लाखों जिंदगियां बदल सकता है। भारत का AI मिशन काफी कारगर है।

4 बीजेपी के नेता जगन्नाथ सरकार का कहना है कि केजरीवाल दिल्ली में चुनाव के बाद डर गए हैं। इस चुनाव में दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया। उन पर जो बदनामी के आरोप लगे थे, इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया है और अब पंजाब में भी ऐसा होने वाला है। इसलिए पंजाब के नेताओं को बुलाकर बैठक कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के पास कोई विचारधारा भी नहीं है, और हिंदुस्तान की जनता भ्रष्टाचारी पार्टी को पसंद नहीं करती है, इसलिए आम आदमी पार्टी पंजाब में हार जाएगी।

5 सत्ताधारी गठबंधन NDA के नेता अब आप पर हमलावर हैं। वहीं इसी बीच केंद्रीय मंत्री, रामदास आठवले ने कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में हार हुई ये उनके लिये बहुत बड़ा धक्का है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग भगवंत मान जी से नाराज हैं क्योंकि वहां के किसानों और दलितों को कोई राहत नहीं मिल रही है।

6 दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद एक बार फिर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। इन सबके बीच सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से जनगणना में देरी को लेकर सवाल किया जिसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सोनिया गांधी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने सोनिया गांधी से कई बड़े सवाल पूछे हैं. विजय सिन्हा ने सोनिया गांधी से पूछा है कि जब वो सत्ता में थीं तब जनगणना क्यों नहीं कराई थी?

7 कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने झूठ विषय में पीएचडी हासिल की हुई है। क्योंकि बीजेपी वादे करके गारंटी देती है, लेकिन गांरटी देकर भूल जाती है। वहीं कुंभ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरा आग्रह है केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार से……वहां के हालात को देखकर तीर्थयात्री अपने अनुभव बयां कर रहे हैं।

8 आप को दिल्ली में मिली हार के बाद नेता उनपर हमला बोलै रहे हैं। ऐसे में जदयू नेता नीरज कुमार के मुताबिक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में हार के बाद संभावना तलाश रहे हैं नौकरी यहां गयी तो दूसरी जगह नौकरी प्राप्त करो। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी पंजाब के विधायकों के साथ दलीय आधार पर बात कर रहे हैं तो चिंता नहीं है लेकिन, पॉलिटिकली ट्रांसफर होना चाहते हैं तो ये चिंता का विषय पंजाब को होना चाहिए।

9 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रतिभागियों एवं खेल प्रेमियों का स्वागत करते हुए कहा कि चकरपुर के इस नवनिर्मित स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित इस मलखंभ प्रतियोगिता में सभी के बीच उपस्थित होकर उन्हें हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि मलखंब केवल एक खेल नहीं बल्कि शारीरिक दक्षता मानसिक एकाग्रता संतुलन और आत्मसंयम का अद्भुत संगम है।

10 भारत-इजरायल बिजनेस फोरम के दौरान बोलते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इजरायल-भारत साझेदारी का भविष्य उज्ज्वल है। “हम दो स्वाभाविक साझेदार हैं। हम दोस्त रहे हैं। हम आतंकवाद की आम समस्याओं से पीड़ित हैं। हम एक दूसरे के पूरक हैं, हम प्रतिस्पर्धा में नहीं हैं। हम इज़राइल-भारत साझेदारी का उज्ज्वल भविष्य देखते हैं…

 

 

Related Articles

Back to top button