चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अफगानिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अफगानिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। 18 साल के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर चोटिल होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं वह मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2025 में भी नहीं खेल पाएंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान कर दिया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बुधवार (12 फरवरी) को एक बयान जारी कर गजनफर चोट के कारण आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की पुष्टि की है।

दरअसल, 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में इसमें हिस्सा लेने वाली सभी 8 देशों की टीमों के स्क्वाड का ऐलान काफी पहले ही कर दिया गया था। ICC की तरफ से सभी टीमों को बिना मंजूरी के उन्हें अपनी स्क्वाड में बदलाव के लिए 12 फरवरी तक का समय दिया गया है। वहीं इस बीच भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बाद अब अपनी स्क्वाड में बदलाव करने वाली टीमों में अफगानिस्तान का नाम भी जुड़ गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 12 फरवरी को अपने 18 साल के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर जो चोटिल होने की वजह से लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं साथ ही उनके रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम की घोषणा की है।

ACB ने 12 फरवरी की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पर पोस्ट करते हुए अल्लाह गजनफर के रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान किया जिसमें उन्होंने ट्रेवलिंग रिजर्व में शामिल नांगेयालिया खारोटे को मुख्य टीम का हिस्सा बनाने का फैसला किया है। गजनफर L4 वर्टिब्रा में फ्रैक्चर के कारण बाहर हुए हैं और उन्हें अभी पूरी तरह से फिट होने में कम से कम चार महीने का समय लगेगा। इसके अलावा मुजीब उर रहमान जो पहले से ही अनफिट थे वह पूरी तरह से फिट होने के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे।

महत्वपूर्ण बिंदु

https://www.youtube.com/watch?v=xeuOY7ypipQ

Related Articles

Back to top button