चैंपियंस ट्रॉफी: हर्षित-वरुण को मौका
बुमराह-जायसवाल टीम से हुए बाहर
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/rana-copy.jpg)
- मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे रिजर्व खिलाड़ी के रू प में शामिल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई ने अपडेटेड स्क्वॉड का एलान कर दिया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जायसवाल की जगह टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को रिजर्व के तौर पर रखा है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने अपने फाइनल स्क्वॉड में दो बदलावों के साथ 15 सदस्यीय स्क्वॉड की सूची आईसीसी को सौंप दी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पिछले महीने घोषित हुई भारत की 15 सदस्यीय टीम में बुमराह का नाम शामिल था, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए जो 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की अंतिम सीरीज है। तेज गेंदबाज की गैरमौजूदगी से भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में हर्षित और वरुण को डेब्यू का मौका मिला था। राणा ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच से डेब्यू किया और उन्होंने मध्य ओवरों में प्रभावित भी किया है। दूसरी तरफ, स्पिनर वरुण को भी भारत ने डेब्यू का मौका दिया जो इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में प्रभावित करने में सफल हुए थे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में पांच बदलाव, स्मिथ बने कप्तान
सिडनी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने फाइनल स्क्वॉड का एलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल चोट से ग्रस्त चल रही है। टीम के कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं और ऐसे में मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली को पांच बड़े बदलाव करने पड़े। ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब टीम के तीन मुख्य तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क अलग-अलग कारणों से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। कमिंस और हेजलवुड चोटिल हैं, जबकि स्टार्क ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास ले लिया और मिचेल मार्श चोटिल हो गए हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी में कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करते दिखेंगे।