119 भारतीयों को लेकर आ रहा अमेरिका का खास विमान, अमृतसर में लैंड होगी फ्लाइट, जानिए अपडेट 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अब 2 दिवसीय यात्रा संपन्न हो चुकी है। दो दिवसीय अमेरिकी दौरे के समाप्त होने के अगले ही दिन ट्रंप प्रशासन अवैध प्रवासी भारतीयों की दूसरी खेप को डिपोर्ट करने वाला है। जानकारी के अनुसार अमेरिकी सैन्य परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर III करीब 119 भारतीय नागरिकों को लेकर 16 फरवरी को अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान के शनिवार रात करीब 10 बजे हवाईअड्डे पर उतरने की उम्मीद जताई जा रही है।

आपको बता दें कि अमृतसर एयरपोर्ट पर रात 10 से 11 के बीच यह विमान लैंड करेगा। इस बार विमान में 119 लोगों को लाया जा रहा है, जिसमें आधे से ज्यादा पंजाब के हैं। इस फ्लाइट में पंजाब से 67, हरियाणा से 33, गुजरात से 8, उत्तर प्रदेश से 3, गोवा और महाराष्ट्र से 2-2 और राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के एक-एक लोग हैं। ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े निर्वासन अभियान का वादा किया था और यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट (ICE) ने 15 लाख लोगों की एक प्रारंभिक सूची तैयार की है। जिसमें लगभग 18,000 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं जो बिना दस्तावेजों के अमेरिका में रहते हैं।

बता दें कि यह प्रक्रिया ऐसे समय में की जा रही है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर आव्रजन सहित कई अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। PM मोदी ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान सत्यापित भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी में सहयोग की भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, लेकिन साथ ही प्रवासियों का शोषण करने वाले मानव तस्करी नेटवर्क से निपटने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पिछले दो दिन PM मोदी की मेजबानी में गर्मजोशी से भिड़ा ट्रंप प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है?
  • वैसे उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी की ट्रंप से मुलाकात का असर इस डिपोर्टेशन पर दिख सकता है।
  • ऐसे में अवैध प्रवासी भारतीयों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां नहीं लगनी चाहिए।

 

https://www.youtube.com/watch?v=ju_h_DA3v2s

Related Articles

Back to top button