उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी किया विपक्ष ने हंगामा

On the second day of the winter session of the Uttar Pradesh Legislative Assembly, the opposition created a ruckus

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यानी गुरुवार को एक बार फिर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा, नेता विधान परिषद दीपक सिंह समेत कांग्रेस के विधायकों ने गांधी प्रतिमा जीपीओ से विधानसभा तक पैदल मार्च किया।

इस दौरान पुलिस ने विधानसभा के बाहर मार्च करने से रोका। इससे अजय कुमार लल्लू, दीपक सिंह और आराधना मिश्रा की तीखी झड़प शुरू हो गई। दरअसल कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (टेनी) की बर्खास्तगी की मांग कर रही है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी कल लोकसभा में चर्चा करना चाहते थे। लेकिन सदन में चर्चा से सरकार भाग रही है। आखिर ऐसी कौन सी परिस्थिति है की, एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद भी उन्हें बर्खास्त नहीं किया गया है। कौन सा ऐसा कारण है जो उन्हें बचाया जा रहा है। कल पत्रकारों से बदसलूकी की क्या लोकतंत्र में सही सवाल पूछना भी गलत हो गया है। अजय लल्लू ने कहा इसलिए कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को विधानसभा में मजबूती के साथ उठाएंगे।

Related Articles

Back to top button