शिवपाल यादव के घर जाकर अखिलेश यादव ने मुलाकात की, चुनाव से पहले चाचा-भतीजा का एक होना तय

Akhilesh Yadav met Shivpal Yadav's house, uncle-nephew united before elections

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज शाम करीब साढ़े तीन बजे अचानक अपने चाचा शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंच गए। चाचा और भतीजे के बाद लंबे समय बाद उनके घर में यह मुलाकात हो रही है। इस मुलाकात की जानकारी सियासी गलियारे में आते ही यूपी की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। पिछले कई महीनों से चाचा शिवपाल और उनके भतीजे अखिलेश यादव के मन में एक दूसरे के प्रति नरमी और श्रद्धा भाव देखा जा रहा था। ऐसे में लंबे समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही चाचा और भतीजे फिर से एक हो सकते हैं।

शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नगर व जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद ही अखिलेश यादव शिवपाल के आवास पहुंचे। काफी दिनों से दोनों दलों के एक होने की चर्चा चल रहीं थीं। ऐसे में अखिलेश का शिवपाल के आवास जाना, दोनों के एक होने के संकेत दे रहा है। शिवपाल और अखिलेश की मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली और उसके बाद अखिलेश निकल गए। उन्होंने इस दौरान मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहले से ही शिवपाल के आवास पर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button